चोर चोरी करने के लिए कई पैंतरे आजमाता है इस बीच वो माल को इधर उधर ले जाने के लिए ना जाने क्या क्या काम करते हैं। कभी वो पकड़े जाते हैं तो कभी निकल जाते हैं। मगर जब वो पकड़े जाते हैं और सामने एते हैं तो उनके अजीबो गरीब तरीके जिसे जानने के बाद हैरान हुए बगैर नहीं रहा जा सकता है। ऐसा ही एक वाकया हुआ दक्षिणपूर्वी चीन (China) के शेन्ज़ेन शहर के फुटियन बंदरगाह पर। ये वो शहर है जो मैनलैंड चाइना और हांगकांग के बीच प्रवेश बिंदु के रूप में कार्य करता है। यहां पर चीन की तरफ के हुआंगगांग सीमा शुल्क के अधिकारियों ने देखा कि एक शख्स घबराया हुआ लग रहा था और उसके चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी।दरअसल वह शख्स अपनी जेब में 14 जीवित सांप छिपाकर कस्टम से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके चेहरे के भाव ने उसके प्रयासों को नाकाम कर दिया और सुरक्षा गार्ड ने उसके हावभाव देखकर उसे रोक लिया।
कैसे पकड़ा गया चोर?
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, वह शख्स अधिकारियों से नजरें चुरा रहा था। इस पर अधिकारियों को संदेह हुआ उन्होंने तुरंत उस व्यक्ति को अलग किया और उसके सामान की जांच करने का अनुरोध किया। बाद में जांच में सूती मोजे और स्टॉकिंग्स के भीतर छिपे 12 रेप्टाइल (सरीसृपों) बरामद हुए। सीमा एजेंटों ने सावधानीपूर्वक मोजे खोले और सांपों को एक-एक करके बाहर निकाला।
ये भी पढ़े: China में बड़े शौक से पीते है सांप की शराब! टूरिस्ट भी करते हैं एन्जॉय,जाने इसकी सच्चाई?
बरामद प्रजातियों में कुछ विलुप्त होने की कगार पर
14 सांपों में से तीन बॉल पायथन थे, जिन्हें शाही अजगर भी कहा जाता है। ये सांप उस प्रजाति के हैं जो ‘संकटग्रस्त’ हैं और प्रकृति संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ की लाल सूची में सूचीबद्ध हैं। डेलीस्टार के अनुसार, चीन के नियम कहते हैं कि देश के अंदर आए या बाहर ले जाए गए जानवरों की जांच की जानी चाहिए। उन्हें कानूनी रूप से जाने से पहले कुछ समय के लिए क्वारंटीन किया जाता है। इसका मतलब यह है कि जिन 14 सांपों को सीमा पार से असफल तरीके से तस्करी कर लाया गया था।
यह पहली बार नहीं है
वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई इस तरह से कपड़ों में छिपाकर सांपों की तस्करी कर रहा हो। पिछले महीने फुटियन बंदरगाह पर एक महिला ने जीवित कॉर्न सांपों को अपने टॉप में छिपाकर उनकी तस्करी करने की कोशिश की थी। सीमा शुल्क अधिकारियों ने फुटियन बंदरगाह पर प्रवेश चैनल के जरिए चलते हुए ‘अजीब शारीरिक आकार’ वाली एक महिला यात्री दिखी, उनके शरीर को देखकर अधिकारियों को संदेह हुआ और कस्टम अधिकारियों ने उसे पूरे शरीर का स्कैन करने के लिए कहा, जिसके बाद अधिकारियों को यात्री के सीने से मोजे में लिपटे पांच जीवित सांप मिले, जिन्हें जब्त करके संबंधित विभागों को सौंप दिया गया है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…