अंतर्राष्ट्रीय

श्रीलंका को कर्ज में राहत,चीन ने कंगाल हुए पाकिस्‍तान की पीठ में घोंपा छुरा,विशेषज्ञ भी हैरान

Pakistan Crisis China: पाकिस्तान की आर्थिक अब बद से बदत्तर बनती जा रही है, आलम यह है मुल्क अब पूरी तरह से कंगाल होने की राह पर पहुंच गया है और देश के डिफॉल्‍ट होने का खतरा बहुत बढ़ गया है। कोई दोस्त कर्ज देने को तैयार नहीं है ऐसे में सिर्फ और सिर्फ अब IMF के आगे गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। वहीं पाकिस्तान के सदाबहार दोस्त चीन ने भी उसे ठेंगा दिखा दिया और बिना शर्त लोन देने से किनारा कर लिया है। चीन अब तक सीपीईसी के नाम पर भारी भरकम कर्ज पाकिस्‍तान पर लाद चुका है। इस बीच भारत के ऐक्‍शन में आने के बाद चीन ने श्रीलंका को कर्ज में राहत दे दी है। विशेषज्ञ चीन की पाकिस्‍तान के साथ इस धोखेबाजी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

अमेरिका के विल्‍सन सेंटर में दक्षिण एशिया इंस्‍टीट्यूट के डायरेक्‍टर और पाकिस्‍तानी मामलों के विशेषज्ञ माइकल कुगेलमैन ने ट्वीट करके कहा, ‘चीन ने श्रीलंका को कर्ज चुकाने के लिए 2 साल की राहत दे दी है। चीन ने अभी तक पाकिस्‍तान को कर्ज में राहत का प्रस्‍ताव नहीं दिया है। वह भी तब जब पाकिस्‍तान चीन का करीबी सहयोगी है और खतरनाक तरीके से डिफॉल्‍ट होने की कगार पर है। अमेरिका ने भी पाकिस्‍तान से अनुरोध किया था कि वह चीन से कर्ज में राहत मांगे।’

ये भी पढ़े: शहबाज पर फिर गिरी गाज ,PAK व्यापारियों ने दी धमकी अगर मानीं IMF की शर्तें तो होगा बवाल

पाकिस्‍तान के कर्ज में चीन इतना हिस्सा

जब कुगेलमैन ने सवाल किया, पाकिस्‍तान को कर्ज में राहत नहीं देने के चीन के फैसले की क्‍या वजह हो सकती है। उन्‍होंने कहा कि एक वजह यह हो सकती है कि श्रीलंका के कुल कर्ज का 52 प्रतिशत चीन का है। वहीं पाकिस्‍तान के कुल कर्ज का 30 फीसदी हिस्‍सा ही चीन ने दिया है। कुगेलमैन ने कहा कि एक वजह यह भी हो सकती है कि चीन भारत को टक्‍कर देना चाहता है जिसने हाल ही में श्रीलंका कर्ज दिए जाने को लेकर आईएमएफ को वित्‍तीय आश्‍वासन दिया था। वहीं पाकिस्‍तान ने दावा किया है कि चीन पाकिस्‍तान को 9 अरब डॉलर का नया कर्ज दे रहा है।

ऐसे में पाकिस्‍तानी मामलों के विशेषज्ञ ने कहा, चीन और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों में हाल के महीनों में आया यह ठंडापन (चाइना पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर प्रोजेक्‍ट में आई देरी, आतंकी हमलों का खतरा) इसकी वजह है। संभवत: एक फैक्‍टर हो सकता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि इसके बाद भी चीन पाकिस्‍तान की आर्थिक राहत के लिए एक स्‍वत: संचालित स्रोत नहीं हो सकता है। वह भी तब जब रिश्‍ते बेहतर हों। इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्‍तान नेतृत्‍व से साफ कह दिया था कि कर्ज में राहत पाने के लिए वह चीन से कहे। इस पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। पाकिस्‍तान का विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो गया है और अब केवल कुछ दिन के आयात भर के लिए मुद्रा बची है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago