अंतर्राष्ट्रीय

शहबाज पर फिर गिरी गाज ,PAK व्यापारियों ने दी धमकी अगर मानीं IMF की शर्तें तो होगा बवाल

पाकिस्तान (Pakistan) में इस वक्त भयानक अफरा तफरी मची हुई है। मुल्क में एक साथ कई चीजों की भारी कमी है। एक ओर जरूरत के सामनों की भारी कमी के चलते इनके दामों में अच्छी-खासी वृद्धी आ गई है तो वहीं दूसरी ओर विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है। विदेश कर्ज के चलते पाकिस्तान इस वक्त दिवालिया होने के कगार पर है। ऐसे में शहबाज (shehbaz sharif ) सरकार ने सरकारी संपत्तियों को बेचनी शुरू कर दी है। इस दौरान अब पाकिस्तान के व्यापारियों ने धमकी दी है कि अगर सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IFM) की शर्तों को पूरा करने के लिए नए सिरे से टैक्स लगाती है तो वह देशव्यापी विरोध शुरू कर देंगे। साथ ही मांग की है कि सरकार इसके बजाय सेना के जनरलों, न्यायाधीशों और सांसदों के वेतन में कटौती करे। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के मरकजी तंजीम ताजिरन (व्यापारियों का केंद्रीय संगठन) के प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर नए टैक्स लागू किए गए तो वे 13 फरवरी से पूरे देश में एक विरोध आंदोलन शुरू करेंगे।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक संगठन के नेताओं ने शासकों को चेतावनी दी कि देश की आर्थिक स्थिति ने आम जनता और व्यापारिक समुदाय पर अधिक ‘कर्तव्यों’ का बोझ डालने के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी है। उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि एक परमाणु देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति गंभीर रूप से खराब है और प्रत्येक बीतते दिन के साथ स्थिति बिगड़ती जा रही है। इस देश के नेताओं के दोषों या अपराधों का भुगतान जनता को नहीं भुगतना चाहिए।

ये भी पढ़े:पूरी तरह कंगाल हुए शहबाज शरीफ ने कबूला पाकिस्‍तान का पाप, कहा-देश में घूमते हैं आतंकी

प्रधानमंत्री के खर्चों में करें कटौती’

इस बीच संगठन के अध्यक्ष काशिफ चौधरी का कहना है अगर अरबों रुपये के और टैक्स लगाए गए, तो हमारी प्रतिक्रिया गंभीर होगी। वे अर्थव्यवस्था में सुधार करना चाहते हैं, तो सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग सहित हितधारकों से उचित फैसले लेने के लिए कहें।’ डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विधायकों, न्यायाधीशों, सेना के अधिकारियों और नौकरशाहों पर होने वाले खर्चों में कमी की मांग करते हुए चौधरी ने कहा कि सरकार को सभी ‘गैर-उत्पादक खर्चों’ में तुरंत आधी कटौती करनी चाहिए।

वित्त मंत्री से नाराज हुए पाकिस्तानी व्यापारी

उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार को विश्वास दिलाता हूं कि कारोबारी समुदाय देश को मौजूदा आर्थिक संकट से उबारने में योगदान देने के लिए तैयार है। हम व्यापारी निर्धारित करों का भुगतान करने के लिए तैयार हैं।’ संगठन के अध्यक्ष ख्वाजा सलमान सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री इशाक डार की आलोचना की, जिन्हें पीएमएल-एन की ओर से अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने और रुपये की गिरावट को रोकने के लिए लाया गया था, लेकिन वह काम करने में विफल रहे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago