चीन (China) ताइवान की अमेरिका से मुलाक़ात के बाद बोखला गया है। ताइवान की राष्ट्रपति को पहले ही धमकी दे चुका था ड्रैगन। दरअसल चीन (China) ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। ऐसे में ताइवान का उसके दुश्मन से मिलने पर चीन ने बवाल कर दिया है। बोखलाहट में चीन ने युद्ध शुरू शुरू कर दिया है। ताइवान (Taiwan) की सीमा के पास चीनी सेना पिछले दो दिनों से वॉर ड्रिल कर रही है। चीन के वॉर ड्रिल से तनाव चरम पर पहुंच गया है। ताइवान बॉर्ड के पास चीन के 70 लड़ाकू विमान एक्शन में दिखे। इसके अलावा चीन के 10 जहाज भी वहां मौजूद हैं। चीन की वॉर ड्रिल 10 अप्रैल तक चलेगी। ताइवान स्टेट में चीनी सेना के वॉर ड्रिल के बीच युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। ताइवान स्टेट में दोनों तरफ से 10-10 जहाज आमने सामने तैनात हैं। इस वॉर ड्रिल में ताइवान के खिलाफ चीन खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है। वॉर ड्रिल के दौरान चीनी सेना कम्प्यूटर पर मॉक मिसाइल अटैक को भी टेस्ट किया। बताया जा रहा है कि ताइवान पर चीनी सेना ट्रिपल अटैक कर सकती है। ताइवान पर चीन जल, थल और आसमान से हमले की तैयारी में है। इस बीच अमेरिकी नौसेना ने भी मिसाइलों से लैस डेस्ट्रायर को दक्षिण चीन सागर के उस हिस्से से भेजा है जिस पर ड्रैगन दावा करता है।
चीनी सेना के पूर्वी थिएटर कमांड ने एक बयान जारी करके कहा कि H-6K फाइटर्स ने कई बार बारूद की बारिश की। इस दौरान ताइवान के विभिन्न लक्ष्यों को तबाह करने के लिए कई बार हवाई अभ्यास किया। इस बीच ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने भी कहा है कि उसने चीन के 70 फाइटर जेट और 11 युद्धपोतों को डिटेक्ट किया है। ताइवान ने कहा कि हमारे युद्धपोत, फाइटर जेट और जमीन आधारित मिसाइलें इस तरह की गतिविधियों का करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं।
चीनी सेना ने ताइवान पर हमले का एनिमेशन वीडियो जारी किया है। इसके मुताबिक, ताइवान पर चीन मिसाइलों से हमला कर सकता है, फाइटर जेट से हमला कर सकता है, वॉरशिप से हमला कर सकता है। दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। उधर, अमेरिका भी चीनी सेना की वॉर ड्रिल पर नजर बनाए हुए है। वहीं, ताइवान भी चीन की चुनौती का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
यह भी पढ़ें: Taiwan-America की मुलाक़ात से बौखलाया China! ताइवान पर ताने 71 सैन्य विमान, क्या होने वाली है World War 3?
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…