अंतर्राष्ट्रीय

ये हमला नहीं जंग है! खतरनाक हथियारों से चीन का ताइवान पर अटैक, जाने जिनपिंग का प्लान?

चीन (China) बस कैसे भी ताइवान (taiwan) पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठा हुआ है। ये जंग अगर हुई तो ताइवान के बीच नहीं बल्कि चीन और अमेरिका बीच होगी। क्योंकि, अमेरिका का साफ कहना है कि अह ड्रैगन ने ताइवान पर हमला किया तो वो उसकी रक्षा करेगा। चीन पहले से ही कहते आ रहा है कि अमेरिका, ताइवान के मामलों पर बोलना बंद करे क्योंकि, वो उसका हिस्सा है और वो जब चाहेगा तब ताइवान को अपने में मिला लेगा। इधर ताइवान का कहना है कि उसकी अपनी आजादी है वो इसके लिए अंत तक लड़ेगा।

दरअसल, ताइवान की राष्‍ट्रपति साई इंग वेन अमेरिका की यात्रा से लौट आईं जिसके कुछ ही घंटों बाद चीन की सेना ने तीन दिनों की ड्रिल शुरू कर दी है। इस ड्रिल के तहत चीनी सेना ताइवान को घेरने का पूर्वाभ्यास कर रही है। चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के इरादे इस बार काफी खतरनाक लगते हैं। जो अभ्‍यास चीनी मिलिट्री इस समय कर रही है उसके बाद विशेषज्ञ तृतीय विश्‍व युद्ध की आशंका जताने लगे हैं। चीन, ताइवान पर अपना हक जताता है।

चीनी जहाज से की फायरिंग

इस दौरान अब ताइवान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि 71 चीनी सैन्य विमानों और नौ जहाजों ने ताइवान स्ट्रेट मेडियन लाइन को पार किया। यह रेखा चीन और ताइवान के बीच एक अनौपचारिक बंटवारा बताने वाली लाइन है। न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से बताया गया है कि चीन की नौसेना के एक जहाज ने डेक से एक राउंड फायर किया। यह फायरिंग तब हुई जब चीन का यह जहाज ताइवान के सबसे करीब पिंग्टन द्वीप के पास गुजर रहा था।

ये भी पढ़े: एक और जंग की आहट! ताइवान और US की दोस्ती देख बौखलाए हुए चीन ने उड़ाए फाइटर जेट

चीन ने तोड़ी शांति

यही नहीं ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि चीन हिंद-प्रशांत शांति और स्थिरता का गंभीर उल्लंघन किया है। उसकी इस हरकत से अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्थाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इसने अन्य देशों से चीन के कार्यों के खिलाफ बोलने का आग्रह किया। ताइवान खुद को एक आजाद देश करार देता है। इस देश का अपना एक संविधान है और इसका अपना एक नेता है। मगर चीन इसे मान्‍यता नहीं देता है। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग कई बार कह चुके हैं कि वह सेना के द्वारा इस पर एक दिन कब्‍जा करके रहेंगे।

अलर्ट हुआ अमेरिका

ताइवान की राष्‍ट्रपति साई इंग वेन (Tsai Ing-wen) का कहना है कि उनकी सरकार अमेरिका और बाकी लोकतंत्रों के साथ काम करती रहेगी। राष्‍ट्रपति वेन का कहना है कि ताइवान लगातार चीन की विस्तारवाद नीति का सामना कर रहा है। उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस के फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष माइकल मैककॉल के नेतृत्‍व वाले अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग की।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago