देश भर में कोरोना (Corona) का खतरा फिर एक बार मंडला रहा है। कोरोना (Corona) के केस रोज़ बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्योंमें कोरोना काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,357 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या संख्या 32,814 हो गई है। दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से अधिक है। ऐसे अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देशभर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल (Mock Drill) कराई जाएगी। केंद्रीय मंत्री खुद हरियाणा के झज्जर के अस्पताल में मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद रहेंगे।
दिल्ली में 24 घंटों में कोविड-19 के 699 केस सामने आए हैं। एक दिन में चार मौतें सामने आई हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इनमें से तीन मौतों का प्राथमिक कारण कोविड-19 नहीं था, टेस्ट करने पर संक्रमण पाया गया। वहीं, एक मामले में मौत की प्राथमिक वजह कोविड-19 संक्रमण पाई गई है। पिछले एक हफ्ते में पहली बार मौत का प्राथमिक कारण कोराना वायरस बताया गया है। कोविड-19 का संक्रमण दर 21.15% रहा और एक्टिव केस 2460 हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर में कोविड के मामले और संक्रमण दर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
आने वाले दिनों में अगर अस्पतालों पर दबाव बढ़ता है तो उसके लिए कितनी तैयारी गई है, इसका आकलन करने के लिए देश भर के अस्पतालों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया सोमवार को सुबह एम्स, झज्जर में जाकर तैयारियों को देखेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से भी कहा गया है कि वे अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर देखें। अस्पतालों में दवाईयों का स्टॉक चेक किया जाएगा। कोविड बेड्स की स्थिति को देखेंगे। ऑक्सिजन व आईसीयू बेड्स की स्थिति की भी समीक्षा होगी।
हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 की तैयारी के लिए अभ्यास किया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें: कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा अब Corona! वैज्ञानिको ने किया चौकाने वाला खुलासा
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…