पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) यूं तो भारत के खिलाफ जहर उगलते है, लेकिन सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर भारत के विदेश नीति की तारीफ की है। इमरान खान ने कहा है कि जब उनकी सरकार थी तो वह भारत की ही तरह रूस से सस्ता तेल खरीदना चाहते थे। लेकिन उनकी सरकार गिर गई, जिसके कारण वह ऐसा न कर सके। पुतिन के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही भारत रूस से सस्ती कीमत पर कच्चा तेल खरीद रहा है।
अपने एक हालिया वीडियो संदेश में इमरान खान ने कहा, ‘हम भारत की तरह रूस सस्ता कच्चा तेल खरीदना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि दुर्भाग्य से मेरी सरकार अविश्वास प्रस्ताव के जरिए गिरा दी गई।’ पाकिस्तान में इस समय आर्थिक संकट देखने को मिल रहा है। इमरान ने कहा कि वह इस बात से परेशान हैं कि उनका देश रियायती दर पर रूस से कच्चा तेल नहीं खरीद पाया। युद्ध की शुरुआत से ठीक पहले इमरान खान ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी।
ये भी पढ़े: Imran Khan की कश्मीर के नाम पर आखिरी राजनीति, भारत ने कहा जुबान संभाल कर खान वरना…
इमरान पहले भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं
याद दिला दें, इससे पहले इमरान खान ने भारत की अर्थव्यवस्था के विकास को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था, ‘दुनिया में नवाज शरीफ के अलावा कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसके पास अरबों की संपत्ति है। मुझे एक देश के बारे में बताएं, जिसके प्रधानमंत्री के पास देश या उसके बाहर अरबों की संपत्ति है। यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश में भी भारत के बाहर पीएम मोदी की कितनी संपत्ति है।
वहीं इमरान खान पीएम के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) की भी तारीफ कर चुके हैं। इमरान खान ने अपनी एक रैली में भारत की विदेश नीति और एस जयशंकर की तारीफ की थी। इमरान ने एस जयशंकर का एक वीडियो चालू कर कहा था कि भारत के विदेश मंत्री देश के लिए काम करते हैं। वह किसी के दबाव में नहीं आते।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…