Hindi News

indianarrative

रूस से भारत की तरह ‘पूरी इज्जत’ चाहते हैं खान, PM Modi की तारीफ कर पाक सरकार को कोसा

Pakistan India Oil

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) यूं तो भारत के खिलाफ जहर उगलते है, लेकिन सत्ता से बेदखल होने के बाद से ही पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने एक बार फिर भारत के विदेश नीति की तारीफ की है। इमरान खान ने कहा है कि जब उनकी सरकार थी तो वह भारत की ही तरह रूस से सस्ता तेल खरीदना चाहते थे। लेकिन उनकी सरकार गिर गई, जिसके कारण वह ऐसा न कर सके। पुतिन के यूक्रेन पर हमले के बाद से ही भारत रूस से सस्ती कीमत पर कच्चा तेल खरीद रहा है।

अपने एक हालिया वीडियो संदेश में इमरान खान ने कहा, ‘हम भारत की तरह रूस सस्ता कच्चा तेल खरीदना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि दुर्भाग्य से मेरी सरकार अविश्वास प्रस्ताव के जरिए गिरा दी गई।’ पाकिस्तान में इस समय आर्थिक संकट देखने को मिल रहा है। इमरान ने कहा कि वह इस बात से परेशान हैं कि उनका देश रियायती दर पर रूस से कच्चा तेल नहीं खरीद पाया। युद्ध की शुरुआत से ठीक पहले इमरान खान ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी।

ये भी पढ़े: Imran Khan की कश्मीर के नाम पर आखिरी राजनीति, भारत ने कहा जुबान संभाल कर खान वरना…

इमरान पहले भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं

याद दिला दें, इससे पहले इमरान खान ने भारत की अर्थव्यवस्था के विकास को स्वीकार किया था। उन्होंने कहा था, ‘दुनिया में नवाज शरीफ के अलावा कोई ऐसा नेता नहीं है, जिसके पास अरबों की संपत्ति है। मुझे एक देश के बारे में बताएं, जिसके प्रधानमंत्री के पास देश या उसके बाहर अरबों की संपत्ति है। यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश में भी भारत के बाहर पीएम मोदी की कितनी संपत्ति है।

वहीं इमरान खान पीएम के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) की भी तारीफ कर चुके हैं। इमरान खान ने अपनी एक रैली में भारत की विदेश नीति और एस जयशंकर की तारीफ की थी। इमरान ने एस जयशंकर का एक वीडियो चालू कर कहा था कि भारत के विदेश मंत्री देश के लिए काम करते हैं। वह किसी के दबाव में नहीं आते।