Hindi News

indianarrative

अंजू का Pakistan में हुआ बुरा हाल, एक हफ्ते में भारत लौटने को है तैयार, जानें क्यों

भारत से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू इन दिनों काफी परेशान है। अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने बताया है कि वह आजकल खूब रो रही है। ऐसे में उसे भारत भेजने की तैयारी की जा रही है। अगर भारतीय दूतावास से उसके दस्तावेज सत्यापित हो जाते हैं तो वह एक हफ्ते के अंदर भारत पहुंच जाएगी। अंजू अपने फेसबुक वाले प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने के लिए जुलाई में पाकिस्तान पहुंची थी। तब उसने दावा किया था कि वह नसरुल्लाह से सिर्फ मिलने आई है और उसका पाकिस्तान में रुकने या शादी का कोई इरादा नहीं है, लेकिन बाद में उसने शादी कर ली और वीजा भी बढ़वा लिया।

एक हफ्ते में भारत आ सकती है अंजू

पाकिस्तानी (Pakistan) मीडिया के अनुसार, अगर वे अपने दस्तावेजों को दूतावास से सत्यापित करा लें तो अंजू एक सप्ताह के भीतर भारत जाने को तैयार हैं। नसरुल्लाह ने भी बच्चों की जान की चिंता जताते हुए इजाजत दे दी है। नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू आज कल रो रही है। उसे अपने बच्चों की याद आ रही है। वह अपने बच्चों से मिलने के लिए भारत जाना चाहती है। ऐसे में नसरुल्लाह अब उसे भारत भेजने की कोशिश में लगा हुआ है।

अंजू को पाकिस्तान में मिला है 1 साल का वीजा

अंजू इस साल जुलाई में 1 महीने के विजिट वीजा पर पाकिस्तान (Pakistan) पहुंची थी। जब उसने पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह के साथ निकाह कर लिया, तब उसे वीजा बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई। ऐसे में नसरुल्लाह उसे लेकर पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय पहुंचा और अंजू को 1 साल का वीजा मिल गया। ऐसे में साफ हो गया था कि अंजू अब नसरुल्लाह की बेगम बनकर पाकिस्तान में रहेगी, लेकिन बदलते हालात ने उसे भारत आने के लिए मजबूर कर दिया है।

भारत आने पर गिरफ्तार होगी अंजू?

अंजू के खिलाफ उसके पति ने राजस्थान में एफआईआर दर्ज कराई है। इस एफआईआर में अंजू के पति ने खुद की जान को खतरा बताया है और कहा है कि अंजू और नसरुल्लाह उसकी हत्या कर सकते हैं। उसने अंजू के दो विवाह करने को लेकर भी शिकायत की है। भारतीय कानून के अनुसार, बिना तलाक दिए कोई दो शादी नहीं कर सकता है। अंजू ने नागरिकता नहीं छोड़ी है, ऐसे में उस पर भारत का कानून लागू होगा। अंजू के पति ने यह भी कहा था कि उसने अपने बच्चों को पाकिस्तान लेकर जाने की भी धमकी दी है। ऐसे में हो सकता है कि भारत आने पर अंजू को पुलिस पूछताछ का सामना करना पड़े।

यह भी पढ़ें: China ने Pakistan को लगाया चूना, पावर प्लांट में घटिया कोयले का किया इस्तेमाल, मचा बवाल