अंतर्राष्ट्रीय

China ने दी ताइवान की राष्ट्रपति को धमकी, कहा “अगर नहीं मानी बात तो हम करेंगे पलटवार”

ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन बुधवार को 10 दिन के सेंट्रल अमेरिका के दौरे पर रवाना हो गईं। अपनी यात्रा के दौरान वह अमेरिका में भी रुकेंगी। इस बीच चीन ने चेतावनी दी है कि अगर वह अपने दौरे में अमेरिका की यूएस हाउस स्पीकर या अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी से मुलाकात करती हैं तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा। चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि अमेरिकी पक्ष ताइवान की स्वतंत्रता चाहने वाली अलगाववादी ताकतों को समर्थन कर रहा है। उन्होंने वॉशिंगटन से अपनी ‘हरकतों’ से बाज आने को कहा।

चीन(China) ने अमेरिका की भी जमकर आलोचना की और कहा कि वह दोनों देशों के रिश्तों को नुकसान पहुंचाने वाली खतरनाक हरकतें कर रहा है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, ‘चीन कतई ओवररिएक्ट नहीं कर रहा है, बल्कि अमेरिका ताइवान की स्वतंत्रता चाहने वाली अलगाववादी ताकतों को लगातार समर्थन दे रहा है।’ जाहिर सी बात है कि चीन को साई का सेंट्रल अमेरिका का दौरा नागवार गुजर रहा है और वह उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

चीन के इस तरह भड़कने की वजह ताइवान है, जिसे चीन अपना हिस्‍सा बताता है। ताइवान खुद को एक स्‍वतंत्र देश मानता है और अमेरिका उसकी स्‍वतंत्रता की रक्षा की कसम खा चुका है। ऐसे में जब भी ताइवान और अमेरिका के बीच मुलाकात या वार्ता की खबर आती है तो चीनी सरकार आग बबूला हो जाती है। चीन कहता है कि अमेरिका को हमारे आतंरिक मामलों में टांग नहीं अड़ानी चाहिए।

यह भी पढ़ें: ग्लोबल टेरर हब के रूप में पाकिस्तान पर ईयू के नरम पड़ने के बाद भारत को सतर्क रहने की ज़रूरत

वहीं, अभी ताइवान पर चेतावनी देते हुए चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी पक्ष ताइवान की स्वतंत्रता वाली अलगाववादी ताकतों का समर्थन करने के लिए सांठगांठ करता रहता है, जो हमें कतईं मंजूर नहीं है. चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि वाशिंगटन को अपने “खतरनाक कृत्यों” से बाज आना चाहिए, जो दोनों देशों के संबंधों की राजनीतिक नींव को रेखांकित करते हैं.

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago