चीन और ताइवान (China-Taiwan) के बीच ही अमेरिका (America) के साथ भी चीन का तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही अमेरिकी वायुसेना (US Air Force) के लिए दो नए बॉम्बर्स के बारे में ऐलान किया गया है। इस ऐलान के साथ ही विशेषज्ञों ने चीन को बड़े खतरे की चेतावनी दे दी है। मालूम हो अमेरिकी वायुसेना को आने वाले दिनों में पूरी तरह से अपग्रेडेड बॉम्बर जेट बी-52 मिलेगा। साथ ही उसे एकदम नया बी-21 भी सौंपा जायेगा।
इस खबर न चीन और इसकी सेनाओं की चिंताओं का बढ़ा दिया है। चीनी विशेषज्ञ अब परेशान हैं और उनका कहना है कि अमेरिकी वायुसेना के पास इन दोनों बॉम्बर्स का होना उसकी ताकत को चार गुना तक बढ़ा देगा। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने विशेषज्ञों के हवाले से लिखा है कि आने वाले समय में ये बॉम्बर्स यूएस एयरफोर्स की सबसे बड़ी हमलावर सेना होगी। ऐसे में चीन को इनका सामना करने के लिए तैयार रहना होगा और साथ ही इनसे सीखने की भी जरूरत है।
34 सालों में सामने आया बॉम्बर
34 सालों में यह पहला मौका होगा जब यूएस एयरफोर्स का कोई नया बॉम्बर सामने आयेगा। नॉर्थरोप ग्रुम्मान की तरफ से बी-21 बॉम्बर जेट का निर्माण किया जाएगा। ग्रुप ने पिछले गुरुवार को ऐलान किया है कि इस एयरक्राफ्ट की पहली झलक दुनिया को दो दिसंबर को देखने को मिलेगी। नवंबर 1988 में बी-2 बॉम्बर का आगाज हुआ था। साल 2023 में ये बॉम्बर अपनी पहली उड़ान पर रवाना होगा। बी-21 बॉम्बर पर यह ऐलान तब हुआ जब बोइंग की तरफ से अपग्रेडेड बी-52 बॉम्बर की डिजिटल मॉडल की नई तस्वीर जारी की गई। अमेरिकी मैगजीन एयर एंड स्पेस फोर्सेज के मुताबिक इस बॉम्बर जेट को बी-52जे या फिर बी-52के नंबर दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े: रूस की मदद करने की ड्रैगन को मिलेगी सजा, America ने कहा China को पूरी तरह कर देंगे…
कैसे निबटेगा चीन
फू का कहना है कि चीन को अमेरिका के रणनीतिक बॉम्बर डेवलपमेंट कार्यक्रम से सीखना होगा। उन्होंने बताया कि चीन का H-6 बॉम्बर जेट बी-52 की ही तरह उसी पीढ़ी का है। साथ ही इसे कई बार अपग्रेड भी किया गया है। यह बॉम्बर अब मीडियम रेंज से लॉन्ग रेंज का रणनीतिक बॉम्बर जेट बन गया है। उनका दावा है कि H-20 का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद चीन के पास भी बी-21 जैसी क्षमता आ जायेगी। यह चीन का अगली पीढ़ी का बॉम्बर जेट है।
खतरनाक रडार से लैस
अपग्रेडेड बॉम्बर जेट को नए एफ-139 इंजन से अपग्रेड किया गया है जिसे रोल्स रॉयस ने तैयार किया है। इसके अलावा इसमें AN/APG-79 रडार का नया वर्जन इंस्टॉल किया गया है। यह वही रडार है जिसे F/A-18EF फाइटर जेट में लगाया गया है। इसके साथ ही इस बॉम्बर का कॉकपिट भी एकदम नया है। चीन के मिलिट्री एक्सपर्ट फू कियानशाओ ने ग्लोबल टाइम्स से कहा कि अमेरिका अब तीन तरह के रणनीतिक बॉम्बर जेट्स को ऑपरेट कर रहा है।
पहली पीढ़ी का बी-52, तीसरी पीढ़ी का बी-1B और चौथी पीढ़ी का बॉम्बर बी-2। उनकी मानें तो यूएस एयरफोर्स की योजना बी-21 का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बी-1B और बी-2 को रिटायर करने की है। इसका मतलब सिर्फ यही है कि सबसे पुराना बॉम्बर बी-52 और नया बी-21 ही सेवा में होंगे। फू का कहना है कि ये दोनों बॉम्बर अमेरिकी वायुसेना की सबसे बड़ी ताकत होने वाले हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…