पाकिस्तान (Pakistan) सोमवार देर रात भूकंप के झटके से हिल उठा। यह भूकंप राजधानी इस्लामाबाद से 303 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके में देर रात करीब आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 दर्ज गई है। भूकंप पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 303 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम इलाके में लगभग 1:15 बजे आया।
जमीन से 120 किलोमीटर थी भूकंप की गहराई
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जो भूकंप के झटके महसूस किये गये उसकी गहराई जमीन से करीब 120 किलोमीटर नीचे थी।
इस्लाामाबाद में सोमवार देर रात आये भूकंप में अबतक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि रिक्टर पैमाने पर मापी गयी भूकंप की तीव्रता कम थी। वैसे भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोग भूकंप के झटके महसूस करने के बाद अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये।
ये भी पढ़े: Earthquake: अब पहले पता लगेगा बड़े भूकंपों का, नई तकनीक बचाएगी हजारों की जान
वहीं बीते 29 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। दक्षिण कोरिया के मध्य में स्थित एक कृषि प्रधान काउंटी में शनिवार सुबह 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि वहां भी भूकंप से जान-माल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ। दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी ने कहा कि गोएसन काउंटी में आया भूकंप इस साल देश में आए 38 भूकंपों में सबसे शक्तिशाली था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…