अंतर्राष्ट्रीय

China की ललकार कहा-ताइवान की आजादी का मतलब युद्ध,तबाही से बढ़ेंगी दुनिया की मुश्किलें

चीन (china)अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला है, उससे लगते लगभग हर देश परेशाना हैं, जमीन से लेकर समुद्र तक में चीन अपने घुसपैठ से बाज नहीं आता। इन दिनों चीन ने ताइवान के क्षेत्र में लगातार अपने फाइटर जेट भेज कर डरा धमका रहा है। इस बीच चीन ने चेतावनी दी है कि ताइवान की आजादी का मतलब सिर्फ युद्ध है। उसने ताइवान का समर्थन करने वाले देशों को भी दूरी बनाने की नसीहत दी। चीन ने ताइवान के पास तीन दिनों तक चले लाइव फायर ड्रिल के खत्म होने के बाद कहा कि ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता और ताइवान के लिए स्वतंत्रता परस्पर अनन्य हैं। यह युद्धाभ्यास ताइवानी राष्ट्रपति त्साई ईंग वेन की अमेरिका यात्रा के जवाब में शुरू किया गया था।

इतना ही नहीं चीन ने पिछले कुछ महीनों में ताइवान के खिलाफ जंग की पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में आदेश मिलते ही चीनी सेना बहुत ही कम समय में ताइवान (Taiwan) पर जबरदस्त हमला करने को तैयार है। अगर चीन हमला करता है तो ताइवान में व्यापक पैमाने पर तबाही मचेगी। इसका सीधा असर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया पर देखने को मिलेगा। यही कारण है कि अमेरिका और जापान ने भी अपने युद्धपोतों को दक्षिण चीन सागर में तैनात कर रखा है।

ये भी पढ़े: तालिबान का आदेश! अब महिलाओं के रेस्टोरेंट और पार्क में जाने पर भी प्रतिबन्ध

ताइवान को क्यों धमकाया?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने सोमवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि अगर हम ताइवान स्ट्रेट में शांति और स्थिरता की रक्षा करना चाहते हैं, तो हमें ताइवान स्वतंत्रता, अलगाववाद के किसी भी रूप का दृढ़ता से विरोध करना चाहिए। ताइवान की घेराबंदी और नकली हमले के अभ्यास के बाद चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि चीनी वायु सेना के दर्जनों विमानों ने लाइव फायर ड्रिल के दौरान ताइवान की हवाई घेराबंदी करने का अभ्यास किया था।

70 चीनी विमानों को ताइवान ने किया ट्रैक

ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है उसने ताइवान के आसपास 70 चीनी सैन्य विमानों और 11 जहाजों का पता लगाया है। इसने कहा कि ताइवानी फोर्सेज ने अभ्यास की निगरानी की और विमान, नौसेना के जहाजों और भूमि आधारित मिसाइल सिस्टम को उनका जवाब देने का काम सौंपा गया। चीनी सेना ने सोमवार को कहा कि चीनी लड़ाकू विमानों ने अभ्यास के दौरान स्व-शासित द्वीप के पास नकली हमले किए। इस युद्धाभ्यास में चीनी नौसेना का एयरक्राफ्ट कैरियर शेडोंग भी शामिल था।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago