अंतर्राष्ट्रीय

रूस-यूक्रेन जंग के बीच ही होने जा रहा एक और युद्ध! अमेरिका से War की तैयारी में ये देश?

China warn America on Taiwan: रूस और यूक्रेन जंग अभी रूकी नहीं कि अब एक युद्ध होने का खतरा मंडरा रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि चीन है जो ताइवान पर कब्जा करने के लिए उतावला हुआ पड़ा है। लेकिन, उसके बीच में अमेरिका है जिसका कहना है कि, ड्रैगन से ताइवान की रक्षा वो करेगा। ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन (China warn America on Taiwan) के बीच समय-समय पर बयानबाजी देखने को मिलता रहा है लेकिन, अब ऐसा लगता है दोनों में तनाव ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि, चीन ने जो कदम उठाया है वो यही बता रहा है कि ड्रैगन अमेरिका को ताइवान (China warn America on Taiwan) से दूर रहने के लिए कह रहा है। चीन का महाविनाशक एयरक्राफ्ट कैरियर लिआओनिंग प्रशांत महासागर में अमेरिका के नौसैनिक बेस गुआम के पास से गुजरा। यहां पर अमेरिका के सबसे ज्यादे सैनिक मौजूद हैं और इसे अमेरिका का अभेद्य किला भी कहा जाता है। यहां चीन के नजदीक आने के यही संकेत बता रहे हैं कि, वो अमेरिका से डरने के बजाय उसे ही डरा रहा है।

किलर मिसाइलों से लैस थे चीन के एयरक्राफ्ट कैरियर
जापान के अधिकारियों ने चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर के गुआम के पास से गुजरने की पुष्टि की है। चीन के पास इस समय 3 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं। विश्‍लेषकों का कहना है कि चीन का यह कदम बहुत दुर्लभ है और इसके जरिए उसने ताइवान को लेकर अमेरिका को सीधी चेतावनी दी है। किलर मिसाइलों से लैस एयरक्राफ्ट कैरियर चीनी जंगी जहाजों के बेड़े का नेतृत्‍व कर रहा था। इस एयरक्राफ्ट कैरियर ने पिछले दिनों अमेरिका के सहयोगी देश जापान को डराने की कोशिश की थी। जापानी द्वीप ओकिनावा के पास चीनी युद्धपोत से 260 बार फाइटर जेट ने उड़ान भरने का अभ्‍यास किया था। जापान के इसी अड्डे पर अमेरिका ने अपनी सेना को बड़े पैमाने पर तैनात कर रखा है। चीन के इस कदम के बाद जापानी सेना भी हरकत में आ गई थी। उसने फाइटर जेट, युद्धपोत और हेलिकॉप्‍टर भेजे थे।

गुआन में सबसे ज्यादा अमेरिकी सैनिक
गुआम अमेरिका का सैन्य किला है जिसकी मदद से वह पूरे इलाके में सैन्य ताकत को प्रदर्शित कर सकता है। इस नेवल बेस पर अमेरिका के परमाणु बॉम्बर से लेकर नौसेना की परमाणु पनडुब्बियां तक तैनात रहती हैं। चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि यह अभियान दर्शाता है कि चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर गुआम से अमेरिका के किसी भी हमले से अपने देश की रक्षा करने और ताइवान में हस्‍तक्षेप से बचाने के लिए तैयार है। साथ ही चीनी सरकार के तलवे चाटने वाले इस अखबार ने कहा है कि, एयरक्राफ्ट कैरियर पहली बार अमेरिका के किसी इलाके तक इतना करीब पहुंचा है। अमेरिकी नौसेना ने चीन के इस कदम पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें- Joe Biden प्रशासन को चीन की दो टूक, कहा- Putin संग संबंधों पर हमें ज्ञान न दे अमेरिका

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago