अंतर्राष्ट्रीय

चीन का Taiwan को कब्जाने का मास्टरप्लान! जिनपिंग ने दिया सेना को ऑर्डर

China New Plan for Taiwan: चीन और ताइवान के बीच बढ़ते तनाव को देखकर लगा था कि, रूस-यूक्रेन जंग के दौरान ही इन दोनों के बीच भी युद्ध शुरू हो जाएगी। लेकिन, ताइवान को मिलता पूरी दुनिया का समर्थन देख चीन रूक गया। लेकिन, ऐसा नहीं है कि चीन आगे की नहीं सोच रहा है। वो लगातार ताइवान के डिफेंस क्षेत्रों में घुसकर उसे डरा-धमका रहा है। उसके क्षेत्र में घुसकर सैन्य अभियान तेज कर दिया है। ताइवान को अमेरिकी साथ ने चीन को ज्यादा भड़का दिया। अमेरिका का खुलकर समर्थन करना चीन को बौखला दिया। हालांकि, फिलहाल पहले जैसी उथल-कूद देखने तो नहीं मिल रही है। लेकिन, चीन अंदर ही अंदर बड़ा प्लान (China New Plan for Taiwan) कर रहा है। इसका खुलासा खुद अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने किया है। CIA का कहना है कि, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को एक मास्टरप्लान (China New Plan for Taiwan) तैयार करने का ऑर्डर दिया है। वो चाहते हैं कि, उनकी सेना 2027 तक ताइवान पर कब्जा करने में सक्षम हो जाए।

यह भी पढ़ें- चाईना में सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं PM Modi, इसलिए चिढ़ते हैं शी जिनपिंग

ताइवान को हड़पने का चीन का मास्टरप्लान
एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के डायरेक्टर डेविड कोहेन ने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चाहते हैं कि उनकी सेना 2027 तक ताइवान पर कब्जा करने में सक्षम हो जाए। हालांकि, कोहेन ने कहा कि एजेंसी अभी भी मानती है कि चीन शांतिपूर्ण तरीके से द्वीप को पीआरसी (People’s Republic Of China) में मिलाना चाहता है। कोहेन के बयान को सीएनएन की पत्रकार केटी बो लिलिस ने रिपोर्ट किया है जिन्होंने खुद कहा था कि जिनपिंग ताइवान पर हमले की तैयारी नहीं कर रहे हैं लेकिन वह ‘ताइवान पर बलपूर्वक कब्जे की क्षमता’ चाहते हैं। लिलिस ने कोहेन के हवाले से कहा, ‘उनका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन उन्होंने अपनी सेना से उन्हें ऐसी स्थिति में रखने के लिए कहा है जिसमें वह जो चाहें वह कर सकें।’ कोहेन ने कहा कि खुफिया एजेंसियों का मानना है कि जिनपिंग ताइवान पर असैन्य तरीकों से कब्जा करना चाहते हैं।

ताइवान को लेकर चीन कई बार कह चुका है कि, वह शांतिपूर्ण तरीकों से ताइवान को मेनलैंड चाइना में जोड़ना चाहता है लेकिन जरूरत पड़ने पर बल का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटेगा। चीन पिछले साल से ही ताइवान में अपने फाइटर जेट्स भेजकर डरा-धमका रहा था। लेकिन, जब अगस्त की शुरुआत में अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की यात्रा के बाद चीन और ज्यादा भड़क गया और ताइवान की घेराबंदी कर एक बड़ा सैन्य अभ्यास किया था।

यह भी पढ़ें- Sri Lanka-Pakistan संग दुनिया के 90 से भी ज्यादा देश चीनी जाल में फंसे

ताइवान पर चीन ने हमला किया तो पूरी दुनिया में मच जाएगी तबाही
चीन ने अगर ताइवान पर हमला किया तो पूरी दुनिया में तबाही मच जाएगी। ताइवान जितना छोटा है दुनिया के लिए वो उससे कहीं ज्यादा मायने रखता है। चीन के हमले के चलते दुनियाभर के टेक बाजारों पर बुरा असर पड़ सकता है। दरअसल, ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TMC) का घर ताइवान ही है। बड़े-बड़े ब्रांड्स जैसे ऐपल, AMD, Nvidia, ARM के अलावा कई और ब्रांड्स इसके क्लाइंट हैं। कंपनी इन सभी के लिए एडवांस चिप तैयार करने का काम करती है। इन चिप्स के चलते स्मार्टफोन, कार, लैपटॉप और दूसरी इलेक्ट्रिक चीजें काम करती हैं। ऐसे में अगर यह हमला हुआ तो पूरी दुनिया में हर एक क्षेत्र में असर पड़ेगा। ऐसे में अमेरिका के साथ ही बाकी सारे भी देश भी नहीं चाहते हैं कि ताइवान पर चीन हमला करे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago