अंतर्राष्ट्रीय

आखिर कितने खौफनाक हैं क्लस्टर बम, दहशत में पुतिन, क्या भारत के पास हैं ये हथियार?

रूस और यूक्रेन के बीच 17 महीनों से चल रहा महायुद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यही नहीं दोनों देशों की जंग के बीच क्लस्टर बम के इस्तेमाल का खतरा मंडरा रहा है। खास बात द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका होगा, जब इन बमों का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, अब तक इन बमों के इस्तेमाल को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं पिछले दिनों अमेरिका ने यूक्रेन को जारी सैन्य मदद में क्लस्टर बमों (Cluster Bombs) को भेजने की बात कही है। इसी बात पर रूस बौखलाया हुआ है। व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर यूक्रेन ने इन बमों का इस्तेमाल किया तो वो भी चुप नहीं बैठेगा। मालूम हो, रूस उन चुनिंदा देशों में एक है, जिसके पास इस तरह के घातक हथियार हैं। फिर भी पुतिन टेंशन में हैं। क्या भारत के पास भी इस तरह के हथियार हैं?

यूक्रेन और रूस के बीच महाजंग थमने का नाम नहीं ले रही है और न ही रूस ने अपनी जिद छोड़ी है और न यूक्रेन पीछे हटा है। युद्ध के इन 17 महीनों में अमेरिका 40 से अधिक बार यूक्रेन को सैन्य मदद पहुंचा चुका है। इसके अलावा नाटो और यूरोप के कई देश भी यूक्रेन को लगातार मदद कर रहे हैं। इन्ही मदद के दम पर यूक्रेन इतने वक्त तक रूस को लोहे के चबवा रहा है। लेकिन, अब क्लस्टर बमों की एंट्री ने इस युद्ध को और खतरनाक कर दिया है। पूरी दुनिया हैरान और डरी हुई है कि अब आने वाले कुछ दिनों में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खतरनाक मोड़ ले सकता है।

क्लस्टर बम कितने खतरनाक

बता दें, क्लस्टर बमों को किसी भी युद्ध में निर्णायक समझा जाता है। द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिका ने इन बमों का इस्तेमाल करके सनसनी मचा दी थी। ये एक बड़े से हथियार में हजारों की संख्या में होते हैं। इन बमों का वजन 20 किलोग्राम तक हो सकता है। ये हथियार हवा से जमीन में छोड़े जाते हैं और जमीन पर गिरने के साथ ही इसके अंदर बम इलाके में जगह-जगह गिरकर तबाही मचाते हैं। इन हथियारों के बेहद विनाशकारी परिणाम सामने आने के बाद 100 से अधिक देशों द्वारा इन पर पाबंदी है। ये बम लंबे वक्त तक सक्रिय रहते हैं।

टेंशन में हैं पुतिन

अमेरिका द्वारा यूक्रेन को क्लस्टर बम भेजने पर हामी भरने के बाद से पुतिन टेंशन में हैं। उन्हें डर है कि अब यूक्रेन अगर क्लस्टर बमों का इस्तेमाल करता है तो इससे युद्ध में वह पिछड़ सकता है या उसके बहुत से सैनिक अपनी जान गंवा सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर युद्ध में यूक्रेन की तरफ से क्लस्टर बमों का यूज होता है कि यह गेम चेंजर साबित होगा। यूक्रेन का पलड़ा भारी हो सकता है।

ये भी पढ़े: Ukraine का होगा खेल खत्म? क्लस्टर बम का जवाब देने को तैयार Putin, रण भूमि में आए नए हथियार

क्या भारत के पास क्लस्टर बम?

भारत उन मुट्ठी भर देशों में से एक है जो बमबारी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले क्लस्टर बमों का भंडार रखता है। क्लस्टर बमों का टारगेट इलाके पर लंबे समय तक प्रभाव रहता है। जिससे यह और खतरनाक हो जाता है। इसके अवशेष भी लंबे समय तक आम नागरिकों के जीवन के लिए खतरा पैदा हो सकते हैं। स्वीडिश हथियार निगरानी संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक, क्लस्टर हथियारों पर वैश्विक प्रतिबंध के बाद इस पर काम 2012 से बंद है। 100 से अधिक देश इन बमों को बैन चुके हैं। भारत के पास M395 क्लस्टर हथियार हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago