Hindi News

indianarrative

Ukraine का होगा खेल खत्म? क्लस्टर बम का जवाब देने को तैयार Putin, रण भूमि में आए नए हथियार

रूस (Putin) यूक्रेन युद्ध को जारी हुए एक साल से ज़्यादा हो गया है। युद्ध में बेहद तबाही हुई है। लेकिन दोनों देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। यूक्रेन के अब हथियार भी खत्म हो रहे हैं लेकिन युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने रविवार को कहा कि रूस के पास क्लस्टर बम का ‘पर्याप्त भंडार’ है और चेतावनी दी कि अगर यूक्रेन ने विवादास्पद हथियार का इस्तेमाल किया तो उसके पास भी ‘जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार’ है। अमेरिका से यूक्रेन को क्लस्टर बम की आपूर्ति पर अपनी पहली टिप्पणी में, पुतिन ने रविवार को प्रकाशित एक इंटरव्यू में कहा कि रूस ने यूक्रेन में अपने युद्ध में अब तक क्लस्टर बम का इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘अब तक, हमने ऐसा नहीं किया है, हमने इसका इस्तेमाल नहीं किया है और हमें ऐसी कोई जरूरत नहीं पड़ी।’

रूस के हमलों के बाद क्लस्टर बम पाए गए हैं

हालांकि रूस और यूक्रेन, दोनों की तरफ से क्लस्टर बमों के इस्तेमाल का व्यापक रूप से जिक्र किया गया है तथा रूस के हमलों के बाद क्लस्टर बम पाए गए हैं। रुसिया टीवी के रिपोर्टर पावेल ज़रुबिन ने रविवार को इंटरव्यू के कुछ अंश अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रकाशित किए। पेंटागन ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका की ओर से प्रदान किए गए क्लस्टर बम यूक्रेन में आ गए हैं। क्लस्टर बम को ऊंचाई से हवा में छोड़ा जाता है और इसके अंदर से हजारों की संख्या में छोटे बम निकलते हैं, जो निशाना बनाए गए स्थान पर भारी तबाही मचाते हैं। अतीत में क्लस्टर बम के इस्तेमाल में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। यही वजह है कि कई देश क्लस्टर बम के इस्तेमाल से परहेज करते हैं।

घनी आबादी से दूर इस्तेमाल का वादा

पिछले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से अंतिम निर्णय लेने से पहले, अमेरिकी नेताओं ने महीनों तक इस पेचीदे मुद्दे पर चर्चा की। यूक्रेन ने इन्हें घनी आबादी वाले इलाकों से दूर ही इस्तेमाल करने का वादा किया है। वहीं यूक्रेन की सेना ने रविवार सुबह कहा कि पिछले 24 घंटे में रूस ने 40 हवाई हमलों और रॉकेट लांचर से 46 हमलों के अलावा, ईरान निर्मित दो शाहेद ड्रोन से हमले किए, दो क्रूज मिसाइलें दागी और दो विमान भेदी मिसाइलें छोड़ीं। डोनेट्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने रविवार को कहा कि शनिवार को क्षेत्र के दो निवासियों की मौत हो गई, और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: दुनिया पर गहराया तीसरे विश्व युद्ध का खतरा! NATO सम्मलेन में Russia की पश्चिमी देशों को बड़ी धमकी