अंतर्राष्ट्रीय

न श्मशानों में जगह, न अस्पताल में जगह, दवाइयां खत्म- China में हर ओर सिर्फ चीख-पुकार

Covid-19 Cases in China: जब पूरी दुनिया में कोरोना वायरस थमा हुआ है तो ऐसे में चीन (Covid-19 Cases in China) में चारों ओर कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में ये पूरी दुनिया के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। चीन में इस वक्त हालत यह है कि, कोरोना के मामलों में भारी तेजी आई है, अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों की लाइन लगी है। मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि, उन्हें जमीन पर लेटाना पड़ रहा है। चीन (Covid-19 Cases in China) में हालत इतने बुरे हो गये हैं कि, न तो अस्पताल में जगह है और न ही दवाइयां मिल रही हैं। श्मशान घाट में वेटिंग लिस्ट चल रही है। चीन की शी जिनपिंग सरकार कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े छिपा रही है। चीन के श्मशान घाट (Covid-19 Cases in China) पर जब कुछ पत्रकार पहुंचे तो पुलिसबलों ने वहां से उन्हें भगा दिया। अंतिम संस्कार के लिए लगी लंबी लाइनों को जल्दी से निपटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने तो यहां तक कहा है कि, इस वक्त हालात इतने बुरे हैं कि लाशों को ट्रैक करना भी असंभव है।

चीन में कोरोना से इतनी मौतें की उन्हें ट्रैक कर पाना मुश्किल
चीन (Covid-19 Cases in China) की शी जिनपिंग सरकार ने जैसे ही कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी वैसे ही मामलों में भयंकर उछाल देखा गया। अस्पतालों में एक-एक बेड के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर पूरी तरह से खाली हो चुके हैं। अमेरिका ने भी अब चेतावनी दे दी है कि, प्रकोप अब बाकी दुनिया के लिए चिंता का विषय है। चीन के पूर्वोत्तर से लेकर इसके दक्षिण-पश्चिम तक, श्मशान घाट के कर्मचारियों ने एएफपी एजेंसी को बताया कि इतनी मौतें हो रही हैं कि वो भी परेशान हो गए हैं। चीन का चोंगकिंग शहर में तीन करोड़ आबादी रहती है। यहां के एक वर्कर का कहना है कि, यहां पर अधिकारियों ने इस सप्ताह हल्के कोविड लक्षणों वाले लोगों से काम पर जाने को कहा। एक कर्मचारी ने अपना नाम न बताते हुए कहा कि, हाल के दिनों में शवों की संख्या पहले की तुलना में कई गुना अधिक बढ़ गई है। शवों को रखने के लिए उनके श्मशान में जगह नहीं थी। उन्होंने कहा कि, हम बहुत व्यस्त हैं, शवों के लिए कोल्ड स्टोरेज में भी जगह नहीं है।

चीन के हर शहर के श्मशानों पर लंबी कतारें
दक्षिणी मेगापोलिस ग्वांगझू में ज़ेंगचेंग जिले के एक श्मशान घाट के एक कर्मचारी की माने तो, एक दिन में 30 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार वहां पर किया जा रहा है। शहर के अन्य श्मशान घाट ने बताया कि, वहां भी एकदम से लाशों में भरमार है। यह पिछले वर्षों की तुलना में तीन या चार गुना ज्यादा लाशों आ रही हैं। हम प्रतिदिन 40 से अधिक शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। जबकि पहले यह संख्या केवल 12 थी। चीन के ग्वांग्झू में भी यही स्थिति है। वहीं, पूर्वोत्तर शहर शेनयांग में एक अंतिम संस्कार करने वाले व्यक्ति ने बताया कि बीते पांच दिनों में स्थिति इतनी बिगड़ गई हैं कि शवों को ऐसे ही छोड़ दिया गया था। हम भी परेशान थे करें क्या? श्मशान घाट में लगे वर्कर भी बहुत थक गए हैं। रिपोर्टर ने पूछा कि क्या मौतों का ये आंकड़ा कोविड के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि आपको क्या लगता है? मैंने इस तरह के एक वर्ष को कभी नहीं देखा। जबकि राजधानी बीजिंग में स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को कोविड -19 से सिर्फ पांच मौतों की जानकारी दी। चीन में अनिवार्य परीक्षण के बाद ने कोविड मामलों में जबरदस्त उछाल हुआ है। पिछले सप्ताह अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि यह बताना अब असंभव है कि कितने लोग बीमार पड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सीमा पर उलझने के बजाय देश संभाले Xi Jinping, चीन में Corona का तांडव- हर ओर लाशें

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago