इन दिनों फ्लाइट से जुड़ी कई मामले सामने आए हैं। हाल ही में चीन की एक विमान जो 200से अधिक लोगों को लेकर जा रही है अचानक की उसका क्रैश हो गया और इसमें सारे लोगों की जान चली गई है। इधर बीच विमान से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं। कई दुर्घटना में काफी नुकसान हुआ है तो कई में लोगों की किसी तरह जान बच गई है। ऐसा ही एक बार फिर हुआ है जब एक विमान इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दौरान दो टुकड़ों में हो गया। इस हादसे के बाद चारो ओर हड़कंप मच गया।
दरअसल, यह विमान यात्रियों से भरा नहीं था। यह एक कार्गो प्लेन था जो इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो टुकड़ों में बंट गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना गुरुवार को कोस्ट रिका में घटी। जहां पर एक कार्गो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी और इस दौरान वह दो टुकड़े हो गया। इस घटना के बाद सैन जोस में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ गया। पीले रंग का जर्मन लॉजिस्टिक्स कंपनी DHL के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही थी और इसी दौरान वह फिसल गया और फिर दो टुकड़े हो गया। विमान के टूटने के बाद धुआं उठता देखा गया।
#BREAKING #NEWS | A DHL Boeing 757 Freighter has crashed at Juan Santamaria Airport in Costa Rica earlier today.
Read more at AviationSource!https://t.co/WISE3PjcHS#DHL #JuanSantamariaAirport #AvGeek #Crash #Accident pic.twitter.com/dIECOqQkee
— AviationSource (@AvSourceNews) April 7, 2022
कोस्टा रिका के फायरफाइटर्स के चीफ हेक्टर चावेज के मुताबिक, विमान में सवार दो क्रू मेंबर्स अच्छी स्थिति में हैं। हालांकि, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। इस हादसे के चलते पायलट दहशत में आ गया था, लेकिन बाद में वह होश में आए और सब कुछ ठीक दिखा। यह घटना गुरुवार को सुबह 10:30 बजे हुई, जब बोइंग-757 प्लेन ने जुआन सैंटामारिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और फिर कोई मकेनिकल खामी आने के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई। क्रू मेंबर्स का कहना है कि, हाइड्रॉलिक प्रॉब्लम आने के चलते प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ेगी। वहीं, इस हादसे के बाद एयरपोर्ट कई घंटों तक बंर रहा।