अंतर्राष्ट्रीय

Nepal-China के बीच BRI पर तकरार, ड्रैगन ने धमकाया तो एक्शन में आया America

नेपाल और चीन (Nepal-China) में BRI प्रोजेक्ट को लेकर तक़रार तेज़ हो गई है। चीन के बिछाए इस जाल में फसने से नेपाल ने मना कर दिया है। जिसके बाद से ड्रैगन तिलमिला गया है। चीन नेपाल को धमकिया दे रहा है की इसी बीच अमेरिका एक्शन में आ गया है। अमेरिका के चाणक्‍य कहे जाने वाले विदेश मंत्रालय के अधिकारी डोनाल्‍ड लू जहां नेपाल पहुंच रहे हैं, वहीं अब चीन के बीआरआई को भी करारा जवाब देने की तैयारी है। इसके लिए मिल‍िनियम चैलेंज कार्पोरेशन या एमसीसी की सीईओ एलिस पी अल्‍ब्राइट अगले महीने नेपाल के दौरे पर आ रही हैं। इसे नेपाल के अंदर एमसीसी कांपैक्‍ट के क्रियान्‍वयन की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है जिसका चीन विरोध करता रहा है।

Nepal-China में BRI पर तकरार

इससे पहले चीन (Nepal-China) के ही इशारे पर पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली ने इसका कड़ा विरोध किया था। हालांकि बाद में शेर बहादुर देउबा की सरकार ने वर्तमान पीएम प्रचंड के साथ मिलकर इस परियोजना को नेपाल की संसद से स्‍वीकृति दिलाई थी। काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरे पर बिजली के लिए ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण और ईस्‍ट-वेस्‍ट हाइवे के मरम्‍मत की शुरुआत की जाएगी। नेपाल में 315 किमी लंबी ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया जाना है। यह सब अमेरिका की ओर से दिए गए 50 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद से किया जाएगा।

नेपाल में चीन के इशारे पर एमसीसी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए थे

नेपाल में एमसीसी परियोजना 5 साल तक चलनी है और यह एमसीसी को लेकर सर्वोच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा है। बताया जा रहा है कि इसके शुरुआत की वैकल्पिक डेट 30 अगस्‍त है। इससे पहले नेपाल में चीन के इशारे पर एमसीसी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए थे। नेपाल में ओली के नेतृत्‍व वाले चीन समर्थक वामपंथियों का दावा था कि एमसीसी परियोजना अमेरिका हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन को घेरने की नीति का हिस्‍सा है। उन्‍होंने कहा कि यह नेपाल की गुट निरपेक्ष नीति के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें: Nepal China News: नेपाल ने दिया चीन को मुंहतोड़ जवाब

इसकी वजह से काफी देरी हुई और साल 2017 में हस्‍ताक्षर होने के बाद अब जाकर साल 2023 में यह परियोजना शुरू होने जा रही है। इससे पहले अमेरिका ने धमकी दी थी कि अगर नेपाल ने एमसीसी परियोजना को मंजूरी नहीं देता है तो वह काठमांडू के साथ अपने रिश्‍ते की समीक्षा करेगा। इस धमकी के बाद नेपाली नेताओं ने संसद में एमसीसी परियोजना को मंजूरी दे दी।

MCC से भारतीयों की भी होगी बल्‍ले-बल्‍ले

इस एमसीसी परियोजना से भारत को भी बड़ा फायदा होने जा रहा है। इन परियोजनाओं को पूरा करने का ठेका भारतीय कंपनियों को मिलने जा रहा है। इससे पहले नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट को लेकर चीन और नेपाल (Nepal-China) के बीच विवाद पैदा हो गया था। चीन ने दावा किया कि यह उसके बीआरआई प्रॉजेक्‍ट का हिस्‍सा है लेकिन नेपाल के विदेश मंत्री ने तत्‍काल इसे खारिज करके चीन की बोलती बंद कर दी। इससे चीन काफी खफा है, उसे डर सता रहा है कि एमसीसी से नेपाल में अमेरिका और भारत का प्रभाव और बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें: Nepal ने ड्रैगन को दिखाया आईना! पोखरा एयरपोर्ट नहीं China के BRI का ह‍िस्‍सा

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago