अमेरिका में इन दिनों गोलीबारी जैसे आम हो चली है। इस साल अमेरिका में गोलीबारी की यह 29वीं घटना है,जिसमें किसी व्यक्ति की मौत हो गई है।
अमेरिका के जार्जिया में नाबालिगों द्वारा की गई गोलीबारी में एक भारतवंशी की मौत हो गई है। दरअसल,जार्जिया में एक स्टोर पर क्लर्क के रूप में कार्यरत 36 साल के मंदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी नाबालिग थे।
अमेरिका के एक स्टोर में काम करने वाला भारतवंशी मंदीप सिंह यहां एक महीने से भी कम समय से काम कर रहा था। वहीं, घटना पिछले माह 28 जून की बताई जा रही है।
पुलिस ने सभी आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि दो नाबालिग रेन्स फूड मार्ट पर रात के 8.37 बजे घटना स्थल पर पहुंची। दोनों आरोपी लूट के इरादे से वहां पहुंचे थे, विरोध करने पर आरोपियों ने मार्ट में कार्यरत मंदीप सिंह को गोली मार दी।
वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपियों ने अपना चेहरा नहीं ढका था,लिहाजा सीसीटीवी फूटेज के आधार पर उसकी पहचान कर ली गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। जार्जिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले संदिग्ध को चार घंटे के अंदर ही खोज निकाला।
हालांकि आरोपी नाबालिग है लिहाजा उसकी पहचान सार्वजनिक नहीं किया गया है। साथ ही मृतक मंदीप सिंह के शव को आगे की कार्रवाई के लिए जार्जिया व्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के लैब में भेजा गया। पुलिस की मुताबिक मृतक मंदीप सिंह अमेरिका के अगस्टा शहर में रहता था।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…