अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। ये भूकंप फैजाबाद में आया था। इसका केंद्र यहां से 83 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर मीटीरियोलॉजी के मुताबिक, गुरुवार देर रात करीब 12.38 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बता दें कि अफगानिस्तान में पिछले एक महीने में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे पहले भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में ही 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र 89 किमी दक्षिण में था।
An earthquake of magnitude 4.9 occurred at around 12:38am, 93km SSE of Fayzabad, Afghanistan: National Center for Seismology pic.twitter.com/PBeQAOejCq
— ANI (@ANI) August 4, 2022
भूकंप कैसे आता है
भूकंप आने की मुख्य वजह है धरती के अंदर प्लेटों का टकराना। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है औऱ प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर की ओर आने का रास्ता खोजती हैं, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप कहते हैं।