अंतर्राष्ट्रीय

अंडरवर्ल्ड का सफाया करने के लिए इस देश ने भेजा 10,000 सैनिक- राजधानी को किया सील

El Salvador: मध्य अमेरिका में स्थित सबसे छोटा और सबसे सघन आबादी वाला देश एल साल्वाडोर (El Salvador) की सरकार ने एक ऐसा कदम उठाया है जिसे देख हर कोई दंग है और साथ ही तारीफ भी कर रहा है। सरकार ने अंडरवर्ल्ड का सफाया करने के लिए 10,000 सैनिकों की तैनाती कर दी है। ये सैनिक राजधानी को ही सील कर दिये हैं। सरकार गैंग को खत्म करने के लिए इतना बड़ा कदम उठायेगी ये किसी ने सोचा नहीं था। अंडरवर्ल्ड के सदस्यों की तलाश में देश की राजधानी सैन सल्वाडोर (El Salvador) के बाहरी इलाके को सील कर दिया गया है। 10 हजार सैनिकों और पुलिस बल को भेजा गया है। सैन सल्वाडोर (El Salvador) के कई इलाके में ये गैंग स्थानीय व्यापारियों से पैसे वसूलते हैं। सेना का ऑपरेशन गैंग मेंबर्स के खिलाफ राष्ट्रपति नायब बुकेले की नौ महीने में अब तक की सबसे बड़ी लामबंदी है। सैनिकों ने सोयापांगो शहर में आने-जाने वाली सभी सड़कों को ब्लॉक कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Hijab को लेकर फिर बेरहम हुआ Iran! देश के लिए मेडल लाने वाली खिलाड़ी का तोड़ा घर

शहर में मार्च करते हुए नजर आई सेना
सैनिक लोगों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। एक टीम ने बाहर से घेर रखा है तो एक विशेष टीम गिरोह के संदिग्धों की तलाश में कस्बे में गई है। राष्ट्रपति बुकेले ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि, अभी से, सोयापंगो बस्ती पूरी तरह से घेर ली गई है।’ साथ ही उन्होंने हथियारों से लैस सानिकों का एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें बड़ी संख्या में सैनिक शहर में मार्च करते हुए नजर आ रहे हैं। मार्च महीने में कई हत्याओं के बाद आपातकाल की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से अब तक 58,000 से ज्यादा लोग जेल में बंद किये गये हैं।

अल सल्वाडोर के गिरोह में लगभग 70 हजार सदस्य
उधर सरकार के इस फैसले का अधिकार समूहो ने आलोचना की है। उनका कहना है कि सैनिक ज्यादातर युवाओं को उनके पहनावे और कहां रहते हैं, इस आधार पर पकड़ते हैं। नवंबर के अंत में बुकेले ने इस कार्रवाई को पांचवा चरण कहा था। अक्टूबर में हत्या के आरोपी गैंग मेंबर्स के सदस्यों की तलाश में 2,000 से ज्यादा सैनिकों को कोमासागुआ शहर को घेर लिया था। कस्बे में हर समय ड्रोन उड़ते थे और शहर में आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ होती थी। दो दिनों में 50 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। राष्ट्रपति बुकेले ने कहा कि कोमासागुआ में यह रणनीति काम आई थी। सरकार का अनुमान है कि 2021 की तुलना में हत्या के मामले में पिछले 10 महीने में 38 फीसदी की गिरावट हुई है। अल सल्वाडोर के गिरोह में लगभग 70 हजार सदस्यों के होने का अनुमान है। लंबे समय तक इन गैंग्स ने इलाके में नियंत्रण रखा है। इन पर शिकंजा तब और बढ़ गया जब इसी महीने की शुरुआत में गैंग मेंबर्स की कब्रों को नष्ट कर दिया गया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago