अंतर्राष्ट्रीय

Hijab को लेकर फिर बेरहम हुआ Iran! देश के लिए मेडल लाने वाली खिलाड़ी का तोड़ा घर

Iran Hijab Protests Elnaz Rekabi: ईरान में दो महीने से चल रहे हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन (Iran Hijab Protests) करने वाले लोगों के आगे सरकार हार गई। इरान के प्रॉसिक्यूटर जनरल का कहना है कि, कहा है कि नैतिकता पुलिस (Morality Police) को सस्पेंड कर दिया गया है। ईरान में महिलाओं को एक ड्रेस कोड का पालन (Iran Hijab Protests) करना पड़ता है। इस ड्रेस कोड का पालन न करने के आरोप में राजधानी तेहरान में नैतिकता पुलिस की एक यूनिट ने 22 साल की महसा अमीनी (Mahsa Amini) को गिरफ्तार किया था। बाद में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद से प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन, अब ऐसा लगता है कि, ईरान सरकार की ओर से ये सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए था कि, वो प्रदर्शनकारियों के आगे झुक गई है। क्योंकि, अब भी प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है। बिना हिजाब के एक विदेशी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालीं एक ईरानी पर्वतारोही के पारिवारिक घर को ईरान ने ध्वस्त कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिना तारीख वाले वीडियो में एल्नाज रेकाबी (Iran Hijab Protests Elnaz Rekabi) के ध्वस्त घर, जमीन पर पड़े पदकों और उसके एथलीट भाई को रोता हुआ दिखाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में रेकाबी (Iran Hijab Protests Elnaz Rekabi) और उसके भाई दाउद को कथित तौर पर उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वे दक्षिण कोरिया में टूनार्मेंट के बाद ईरान से लौटे थीं।

हिसाब प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने पर तोड़ा घर
इस टूनार्मेंट में उसने बिना हिजाब के हिस्सा लिया था। आरोप है कि, बिना हिजाब के हिस्सा लेने पर उनके घर को ध्वस्त किया गया। वहीं स्थानीय मीडिया का कहना है कि दक्षिण कोरिया में रेकाबी की उपस्थिति के खिलाफ बदले की कार्रवाई के रूप में विला (घर) को ध्वस्त नहीं किया गया था। तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, रेकाबी के प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले अधिकारियों ने उनके घर को ध्वस्त किया था क्योंकि रेकाबी के पास इसके निर्माण के लिए सही परमिट नहीं था।

रेकाबी ने मांगी थी माफी
वहीं रेकाबी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक माफी वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि हिजाब गलती से गिर गया था। तेहरान के बाहर इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रेकाबी ने दोहराते हुए कहा कि यह सब ‘अनजाने’ में हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो में दिखाया गया है कि जब वह विदेशी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद ईरान के एक एयरपोर्ट पर पहुंची तो उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी और प्रशंसकों ने तालियां बजाईं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago