अंतर्राष्ट्रीय

Nepal की सत्ता में PM शेर बहादुर देउबा का कब्जा- नेपाली कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी

Nepal Politics: नेपाल में आम चुनाव के बाद अब सरकार बनाने के लिए कोशिशें तेज हो गई हैं। चुनाव में सत्‍तारूढ़ नेपाली कांग्रेस (Nepal Politics) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उनके गठबंधन में सहयोगी दलों को मिलाकर सरकार बनने की संभावना बहुत बढ़ गई है। नेपाल के संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पार्टी नेपाली कांग्रेस (Nepal Politics) 57 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। संसदीय चुनाव के लिए प्रत्यक्ष मतदान के तहत मतगणना सोमवार को यहां समाप्त हुआ। नेपाल में राजनीतिक (Nepal Politics) अस्थिरता को समाप्त करने के लिए प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव 20 नवंबर को हुए और मतगणना एक दिन बाद शुरू हुई।

नेपाली कांग्रेस की 57 सीटों पर जीत
नेपाल की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में 165 सदस्य प्रत्यक्ष मतदान के माध्यम से चुने जाएंगे, जबकि शेष 110 आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से निर्वाचित होंगे। नेपाल के निर्वाचन आयोग के अनुसार नेपाली कांग्रेस ने प्रत्यक्ष चुनाव के तहत प्रतिनिधि सभा की 57 सीट पर जीत हासिल कर ली है, वहीं सीपीएन-यूएमएल को अब तक 44 सीट पर जीत मिली है। प्रत्यक्ष चुनाव में सीपीएन-माओइस्ट सेंटर को 18 सीट मिली हैं, जबकि सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट को 10 सीट पर जीत हासिल हुई है।

देखें किसके खाते में कितनी सीटें
इसी के साथ राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी, राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी और और जनता समाजवादी पार्टी ने सात-सात सीटें जीती हैं। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी को क्रमश: चार और तीन सीटों पर विजय प्राप्त हुई है। राष्ट्रीय जनमोर्चा, नेपाली वर्कर्स और पीजेंट्स पार्टी तथा जनमत पार्टी एक-एक सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी हैं। पांच सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को प्राप्त हुई हैं।

नेपालि कांग्रेस 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी
वहीं, निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता शालिग्राम पौडयाल ने कहा है कि, अब तक प्रतिनिधि सभा की 165 निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना पूरी हो चुकी है औऱ सिर्फ दो सिट पर मतों की गिनती बाकी है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, अनुपातिक मतदान प्रणाली के तहत दो सीटों पर मतगणना अभी चल रही है। नेपाली कांग्रेस प्रतिनिधि सभा में 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है, वहीं सीपीएन-यूएमएल को 77 सीटों पर जीत मिली है। तीसरे स्थान पर सीपीएन-माओइस्ट सेंटर है जिसे 32 सीटें मिली हैं। इसके साथ ही चौथे स्थान पर आरएसपी है जिसके खाते में 21 सीटें हैं।

यह भी पढ़ें- Deuba के फिर PM बनने का रास्ता साफ! संसदीय चुनाव में नेपाली कांग्रेस को बढ़त

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago