Hindi News

indianarrative

Elon Musk की जान को खतरा, बोले- कोई भी मुझे मार सकता है गोली

Elon Musk Claims Risk Of His Assassination

Elon Musk Risk Of Assassination: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में घिरे रहते हैं। पिछले काफी दिनों से वो ट्विटर को लेकर चर्चा में हैं। ट्विटर से अचानक कर्मचारियों को निकाले जाने की हल्ला पूरी दुनिया में है। इस बीच एलन मस्क ने कहा है कि, उनकी जान को खतरा (Elon Musk Risk Of Assassination) है और ऐसे में वो खुली कार में नहीं घुम सकते हैं। कोई भी गोली मार सकता है। एलन मस्क ने कहा कि निश्चित तौर पर मैं किसी खुली कार में परेड नहीं कर सकता। मुझे ऐसे ही रहने दें। उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से मेरे साथ कुछ बुरा होने की आशंका काफी ज्यादा है। यहां तक कि सचमुच मुझे गोली मारी (Elon Musk Risk Of Assassination) जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Iran में Hijab के खिलाफ बड़ी जीत, महिलाओं के आगे झुक गई सरकार

एलन मस्क के जान को खतरा
कार निर्माता कंपनी टेस्ला और अंतरिक्ष एजेंसी स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर स्पेस पर दो घंटे के सवाल और जवाब वाले एक ऑडियो चैट में अपनी जान का खतरा जताया। उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं तो किसी को मारना इतना मुश्किल नहीं है। आशा है कि वे ऐसा नहीं करेंगे। भाग्य भी मेरे हालात पर मुस्कुराता है। निश्चित रूप से खुले तौर पर घूमने पर रिस्क ज्यादा है। खुद को फ्री-स्पीच के सबसे बड़ा समर्थक बताने वाले मस्क ने कहा कि हर दिन के अंत में हम सिर्फ एक ऐसा भविष्य चाहते हैं, जहां हम पर कोई अत्याचार न हो।

यह भी पढ़ें- Taliban भागते हुए आया भारत के पास, कहा- शुरू करें काम, सुरक्षा की गारंटी मेरी

सस्पेंड किये गये अकाउंट फिर से होंगे चालू
इसके आगे उन्होंने कहा कि, हमारी आवाज को दबाया नहीं जाता है। हम बिना प्रतिशोध के डर के जो चाहें उसे कह सकते हैं। जब तक आप किसी दूसरे को नुकसान न पहुंचा रहे हों, तब तक आपको वह कहने की अनुमति दी जानी चाहिए, जो आप चाहते हैं। वहीं, एलन मस्क ने यह भी घोषणा की है कि वे उन सभी अकाउंट को लागू कर देंगे, जिन्हें नियम उल्लंघन के कारण सस्पेंड किया गया है। मस्क ने कोविड के खिलाफ गलत जानकारी साझा करने पर अकाउंट को बंद करने की नीति को भी खत्म कर दिया है।