Hindi News

indianarrative

भारत में Elon Musk फ्री में देंगे सुपरफास्ट Satellite Internet! देखें क्या हैं पूरा प्लान

courtesy google

टेस्ला के मालिक एलन मस्क आपकी एक बड़ी समस्या का हल लेकर आने वाले हैं। ये समस्या ऐसी हैं, जिससे आप और हम रोजाना गुजरते हैं। खासकर काम के दौरान… ये समस्या इंटरनेट की हैं। इंटरनेट से जुड़ी इस समस्या का समाधान करने एलन मस्क भारत में अपनी इंटरनेट सर्विस 'स्टारलिंक' शुरु करने जा रहे हैं। स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस होगी। जिसके चलते भारतीय यूजर्स को ब्रॉडबैंड और सैटेलाइट पर आधारित दूसरी कम्युनिकेशन सर्विसेज मिलने वाली हैं।

यह भी पढ़ें- REET Result 2021: राजस्‍थान रीट परीक्षा का जारी हुआ रिजल्ट, जानें किसने किया टॉप और कैसे चेक करे परिणाम

एलन मस्क ने इस बिजनेस के लिए भारत में रजिस्टर भी करा लिया हैं, यानी अब बहुत जल्द आप स्टारलिंक के सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड का लाभ उठा पाएंगे। कंपनी के प्लान का मकसद ब्रॉडबैंड सर्विस से भारत के रूरल इलाकों की डिवेलपमेंट में तेजी लाना है। इसके तहत, कंपनी शुरुआती फेज में दिल्ली और आसपास के ग्रामीण इलाकों के स्कूल्स में 100 से ज्यादा फ्री डिवाइस देगी और दिसंबर 2022 तक 2 लाख डिवाइस उपलब्ध कराएगी। इसमें 80 प्रतिशत डिवाइस रूरल इंडिया में होंगे। खास बात है कि कंपनी को भारत में 5 हजार से ज्यादा डिवाइसेज के प्री-ऑर्डर मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें- OLA Cars पर मिल रहा 1 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट, 2 साल तक फ्री सर्विसिंग और भी बहुत कुछ, देखें रिपोर्ट

स्टारलिंक की टेलिकम्युनिकेशन सर्विस में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस, कॉन्टेंट स्टोरेज और स्ट्रीमिंग, मल्टी-मीडिया कम्युनिकेशन के साथ कई और सर्विसेज शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी भारत में अपने सैटेलाइट फोन्स, नेटवर्क इक्विपमेंट, वायर्ड और वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेज के साथ डेटा ट्रांसमिशन और रिसेप्शन इक्विपमेंट का भी बिजनस करेगी। आपको बता दें कि स्टारलिंक एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेस एक्स का इंटरनेट डिविजन है।