Hindi News

indianarrative

सिर्फ इस गलती के चलते कंगाल हो रहे Elon Musk, ऑफिस के किराये तक के लिए पैसा नहीं

Case Against Elon Musk

Case Against Elon Musk: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति उद्योगपति एलन मस्क (Case Against Elon Musk) को ऐसा लगता है कि, ग्रहण लग गया है। उनके जीवन में ट्वीटर जब से आया है तब से ही वो हर ओर से बुरे फंसे हुए हैं। इस वक्त हाल यह है कि, ऑफिस का किराया तक चुकाने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। इसके साथ ही एलन मस्क (Case Against Elon Musk) की कानूनी मुश्किलें भी काफी बढ़ गई हैं। सैन फ्रांसिस्को में ट्विटर के मुख्यालय और ब्रिटेन के इसके कार्यालयों के बकाया किराये को लेकर कार्यालयों के मालिक कोर्ट में पहुंच गये हैं। अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, ट्विटर के खिलाफ मुकदमों में आरोप लगाए गये हैं कि, सोशल मीडिया कंपनी ने अपने मुख्य कार्यालय के करिये का भुगतान (Case Against Elon Musk) नहीं किया है। मध्य लंदन के परिसर के मालिक ने कहा है कि, बकाए किराये के मुद्दे पर वह कंपनी को अदालत में घसीट रहे हैं।

कोर्ट पहुंचा मामला
दरअसल, पिछले वर्ष ट्विटर को खरीदने के लिए हुए 44 अरब डॉलर के सौदे के बाद से मस्क खर्चों में बड़े पैमाने पर कटौती कर रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को स्थित कार्यालय का किराया नहीं चुकाने का मामला पहले ही अदालत में जा चुका है। इसके अलावा टेस्ला के निवेशकों द्वारा दर्ज एक अन्य मामले में पेशी के लिए मस्क को हाल के दिनों में कई बार अदालत जाना पड़ा है। सैन फ्रांसिस्को कार्यालय कंपनी श्री नाइन मार्केट स्क्वेयर एलएलसी की है। उसने कहा कि ट्विटर ने जनवरी का मासिक किराया एवं अतिरिक्त किराये के रूप में 34 लाख डॉलर नहीं चुकाया है।

दुनिया के दूसरे अमीर हैं एलन मस्क
एलन मस्क अबतक दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे। लेकिन, इस बार वो दूसरे पायदान पर पहुंच गये हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति फोर्ब्स के अनुसार 158.7 बिलियन डॉलर है। जो दुनियाभर के कई देशों के जीडीपी से भी अधिक है। एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला, रॉकेट निर्माता स्पेसएक्स और टनलिंग स्टार्टअप बोरिंग कंपनी सहित छह कंपनियों की स्थापना की है। स्पेसएक्स 2002 एक स्पेस कंपनी है। मई 2022 में इस कंपनी की मॉर्केट वैल्यू 127 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। इस कंपनी ने तीन साल में अपना मूल्य चौगुना कर लिया।

यह भी पढ़ें- बेबस हुए Shehbaz Sharif, अंधेरे में रहने की आदत डाल के पाकिस्तान! अब भी बिजली गुल