Hindi News

indianarrative

Tesla वाले Elon Musk के दिल में बसता है भारत, Taj Mahal की फोटो शेयर कर बोले मेरे पूर्वज यहीं से…

दुनिया के सबसे रईस Elon Musk के दिल में बसता है भारत

दुनिया के सबासे अमीर व्यक्ति एलन मस्क का समय-समय पर भारत प्रेम बाहर आता रहता है। वो पिछले काफी समस्या से अपनी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। हालांकि, कुछ बातों के चलते भारत सरकार और मस्क के बीच बात नहीं बन पा रही है। माना जा रहा है कि, मस्क जल्द ही इसे लेकर बड़ा फैसला लेते हुए देश में अपनी कार को लॉन्च करेंगे। वहीं, उन्होंने अब ताज महल को लेकर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने पूर्वजों का जिक्र किया है।

एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यह आश्चर्यजनक है। मैंने 2007 में दौरा किया और ताजमहल भी देखा, जो वास्तव में दुनिया का एक अजूबा है।' एलन मस्क अपनी यात्रा के बारे में बता ही रहे थे कि उनकी मां ने मस्क के दादा-दादी की यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने ये भी बताया कि हवाई जहाज से ताजमहल तक वह जिस तरह से पहुंचे वह एक रेकॉर्ड है।

दरअसल, एलन मस्क की मां माये मस्क ने ट्वीट कर एन मस्क के दादा-दादी की तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा कि, 1954 में, आपके दादा-दादी दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जाते समय ताजमहल देखने गए थे। एक इंजन वाले प्रोपेलर विमान में रेडियो या जीपीएस के बिना इस यात्रा को करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं। उनका आदर्श वाक्य खतरनाक तरीके से जियो…सावधानी से जीयो था।'

बता दें कि, आगरा को लेकर किए एलन मस्क के इस ट्वीट के बाद से इस चर्चा होने लगी है कि वो जल्द ही भारत यात्रा पर आ सकते हैं। पे-टीएम के संस्थापक विजय शेखर ने उन्हें ट्वीट कर पूछा कि मिस्टर मस्क भारत में पहली टेस्ला देने के लिए कब आएंगे। उन्होंने पूछा, 'भारत के लिए FSD का निर्माण करना टेस्ला के लिए अविश्वसनीय चुनौती होगी। हम सबसे ज्यादा अनियंत्रित सड़क उपयोगकर्ताओं के रूप में जाने जाते हैं। आप ताजमहल पर अपनी पहली टेस्ला देने कब आ रहे हैं।