इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। एलन मस्क की नेट वर्थ में एक ही दिन में 2.71 लाख करोड़ रुपये यानी 36.2 अरब डॉलर का जबरदस्त इजाफा हुआ है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की संपत्ति में 288.6 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई हैं। सिर्फ एक दिन में मस्क ने 2.71 लाख करोड़ रुपये कमाकर नया रिकॉर्ड कायम किया हैं। पिछले साल चाइनीज टाइकून झांग शानशान की संपत्ति भी एक दिन में 32 बिलियन डॉलर बढ़ी थी। लेकिन उनका ये रिकॉर्ड अब मस्क ने तोड़ दिया था।
So Elon Musk made $25.6B in just a day…?😲#ElonMusk #Nigeria #Sudan #cubana pic.twitter.com/526QeSFQ9Q
— IamProfand (@Profand9) October 26, 2021
यह भी पढ़ें– Urfi Javed ने अपने 'बॉयफ्रेंड' को Kiss करते हुए बनायी Reels, व्यूज पाने के लिए अपनाया नया पैंतरा
साल 2021 में एलन मस्क की दौलत 119 बिलियन डॉलर बढ़ी है। आपको बता दें कि टेस्ला का मार्केट कैप ने एक ट्रिलियन डॉलर को पार कर लिया हैं। जिसके चलते टेस्ला दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटोमेकर बन गई है। सोमवार को टेस्ला के शेयर्स में आए उछाल के चलते पहली बार कंपनी ने लगभग 75 लाख करोड़ रुपये को पार किया। ये उछाल उस वक्त आया, जब रेंट पर कार देने वाली कंपनी हेर्त्स ने टेस्ला से एक लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का ऐलान किया। इस डील ने टेस्ला के शेयरों की कीमतों को बढ़ा दिया। हालांकि अभी भी टेस्ला 'एप्पल कंपनी' से काफी पीछे हैं। एप्प्ल का मार्केट कैप 2.5 लाख करोड़ डॉलर हैं।
Tesla hits $1 trillion market cap#tesla #ElonMusk pic.twitter.com/xWRfDUg8VM
— Nitesh Giri (@digitallynitesh) October 26, 2021
यह भी पढ़ें- Aryan Khan Drugs Case: 'क्या तुम गांजा लेकर आई हो', आर्यन और अनन्या की Whatsapp Chat हुई लीक, पढ़िए यहां
टेस्ला ट्रिलियन-डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनियों के एलीट क्लब में शामिल होने वाली पहली कार कंपनी बन गई है। इस एलीट क्लब में एप्पल), अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट शामिल हैं। मार्केट कैप के मामले में टेस्ला फिलहाल फेसबुक से आगे निकल गई है। फेसबुक का मार्केट कैप 926 बिलियन डॉलर के करीब है। वहीं अमीरी में एलन मस्क ने जेफ बेजोस को काफी पीछे छोड़ दिया हैं। जेफ बेजोस 193.3 अरब डॉलर से एलन मस्क से पीछे हैं। मस्क की कुल संपत्ति 289 अरब डॉलर है। आपको बता दें कि टेस्ला के अलावा, एलन मस्क रॉकेट मेकर स्पेसएक्स के सीईओ भी हैं।