Hindi News

indianarrative

एलन मस्क ने लगाई कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को फटकार,कहा-फ्री स्पीच को दबाने में लगे हैं ट्रूडो।

Elon Musk ने लगाई कनाडाई पीएम को क्लास!

अरबपति Elon Musk ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि ट्रूडो फ्री स्पीच को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। स्‍पेसएक्‍स और टेस्‍ला के मुखिया एलन मस्‍क ने कनाडा पर हमला बोला है। मस्‍क ने एक ट्वीट कर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को अभिव्‍यक्ति की आजादी कुचलने का आरोप लगाया है। भारत के साथ जारी टेंशन के बीच ही मस्‍क ने जमकर भड़ास निकाली है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जो खालिस्‍तानियों के लिए फ्री स्‍पीच यानी अभिव्‍यक्ति की आजादी की वकालत करते हैं, अब इसी मामले में निशाने पर हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk ने सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की आलोचना की। मस्‍क अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की कोशिश के आरोपों के साथ ही ट्रूडो पर जमकर बरसे। उन्‍होंने ट्रूडो के रुख को ‘शर्मनाक’ बताया है। मस्‍क ने कनाडा सरकार द्वारा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों के लिए पंजीकरण अनिवार्य करने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त की।

फ्री स्पीच को दबाना शर्मनाक-एलन मस्क

लेखक-पत्रकार ग्लेन ग्रीनवाल्ड ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘दुनिया की सबसे दमनकारी ऑनलाइन सेंसरशिप योजनाओं में से एक से लैस कनाडाई सरकार ने घोषणा की है कि पॉडकास्ट की पेशकश करने वाली सभी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं को अनुमति के लिए औपचारिक रूप से पंजीकृत होना चाहिए।’ मस्‍क ने इस पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, ‘ट्रूडो ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक।’ जब उनके एक फॉलोअर ने पोस्ट किया कि ट्रूडो को अपना नाम बदलकर ‘फाल्सेड्यू’ कर लेना चाहिए, तो टेक अरबपति ने रोते हुए चेहरे वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की।

मस्क का ननिहाल है कनाडा

मस्‍क का कनाडा के साथ गहरा रिश्‍ता है। उनकी (Elon Musk)मां माए मस्‍क कनाडा की ही रहने वाली हैं। यह पहली बार नहीं है कि ट्रूडो सरकार पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ काम करने का आरोप लगा है। पिछले साल फरवरी में, कनाडाई सरकार ने, देश के इतिहास में पहली बार, ट्रक ड्राइवरों के विरोध के जवाब में आपातकालीन शक्तियां लागू कीं। ये वो ड्राइवर्स थे जो उस समय वैक्सीन जनादेश का विरोध कर रहे थे।

ट्रूडो को मस्क ने ऐसे समय में फटकारा है जब कनाडा और भारत के बीच विवाद जारी है। ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया है। उनके आरोपों के बाद से ही दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद जारी है। ट्रूडो ने भारत में हुए जी20 शिखर सम्‍मेलन के बाद खालिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्‍होंने इसे एक समुदाय की अभिव्‍यक्ति की आजादी का तरीका बताकर भारत की चिंताओं से किनारा कर लिया था। साथ ही उन्‍होंने कहा था कि आतंरिक मामलों में विदेशी हस्‍तक्षेप बर्दाश्‍त नहीं है।

यह भी पढ़ें-भारत को लगा झटका! हिंद महासागर में खोया सबसे करीबी दोस्त, China की हो गई बल्ले बल्ले, अब क्या होगा?