टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क को सुर्खियों में रहने की आदत है। कभी वो अपने बयान के चलते तो कभी अपने अफेयर को लेकर जमकर चर्चा में छाए रहते हैं। पिछले काफी समय से तो वो ट्विटर डील को लेकर चर्चा में थे। उसके बाद एक कर्चमारी ने उनके उपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब एलन मस्क के अफेयर को लेकर जो खुलासा हुआ है वो बेहद ही चौकाने वाला है। क्योंकि, एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि, मस्क गूगल के को-फाउंडर की पत्नी के साथ अफेयर में हैं।
टेस्ला के सीईओ मस्क का अफेयर गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान से चल रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के को फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने इस साल जनवरी में मतभेदों का हावाला देते हुए निकोल शनहान से तलाक के लिए एक अर्जी दाखिल की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क के साथ अफेयर की चर्चा के बाद ब्रिन ने यह कदम उठाया। तलाक के फॉर्म में ब्रिन ने 15 दिसंबर 2021 से ही शनहान से अलग होने की बात कही है। हालांकि, इसके बारे में शनहान के एक करीबी ने बताया कि दिसंबर की शुरुआत में ही ब्रिन और शनहान एक दूसरे से अलग हो गए थे। मगर फिर साथ हो गए थे। इस मामले पर कुछ भी बोलने से ब्रिन के वकील ने इनकार कर दिया है। साथ ही मस्क और शनहान के प्रवक्ता ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, बेशुमार दौलत वाले इंसान एलन मस्क 2008 के आर्थिक संकट के दौरान ब्रिन ने उनकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को डूबने से बचाया था। साल 2015 में मस्क ने ब्रिन को अपनी कंपनी का एक इलेक्ट्रिक कार दिया था। लेकिन, इन दिनों दोनों के बीच परिवार को लेकर तनाव बढ़ गया है। इस साल ब्रिन ने अपनी वित्तीय सलाहकारों को मस्क की कंपनियों में अपने व्यक्तिगत निवेश को बेचने का आदेश दिया है।
बता दें कि, इससे पहले मस्क जुड़वा बच्चों को लेकर चर्चा में थे। जिसके बाद पता चलता कि, एलन 7 नहीं 9 बच्चों के पिता है। मस्क की कंपनी की अधिकारी शिवेन जिलिस ने इन जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क और ग्रिम्स के सरोगेसी के जरिए दूसरा बच्चा होने से कुछ हफ्ते पहले जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था।