Hindi News

indianarrative

दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क ने Donald Trump को लेकर किया बड़ा ऐलान, बाताय- Twitter से हटेगा बैन या रहेगा

Donald Trump को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान

ट्विटर के मालिक इस अब दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हो गए हैं। इसके मालिक बनते ही वो लगातार चर्चा में हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने ट्वीट को लेकर, तो कभी यूजर्स को दिए जवाब के चलते वो चर्चाओं में छाए हुए हैं। वहीं, जब वो ट्विटर के मालिक बने तो मीडिया से लेकर हर ओर यह बात होने लगी कि क्या अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर से ट्विटर बैन हटा लेगा। जिसे लेकर एलन मस्क ने बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल, अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी होगी। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर बैन को हटाया जाएगा। समाचार एजेंसी एपी ने इसकी जानकारी दी है। एलन मस्क ने यह भी कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर बैन करने का निर्णय नैतिक रूप से एक बुरा निर्णय था। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी एलन मस्क ने मंगलवार को 'फाइनेंशियल टाइम्स फ्यूचर ऑफ द कार कॉन्फ्रेंस' में बोलते हुए कहा कि वे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर ट्विटर के प्रतिबंध को उलट देंगे। हालांकि इस बात की संभावना काफी पहले उस समय से ही जताई जा रही थी जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था।

ट्विटर ने जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बैन किया था तब भी एलन मस्क ने कहा था कि वह इस प्लेटफॉर्म को सुधारना चाहते हैं। एलन मस्क खुद को फ्री स्पीच का बड़ा पक्षधर बताते हैं। जब उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया था तभी से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि इस बात की संभावना है कि डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर वापसी कर सकते हैं। वहीं, इन चर्चाओं के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि, ट्विटर पर वापस नहीं आएंगे। अपने एक बयान में उन्होंने कहा था कि, मैं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर ही रहुंगा। इस दौरान मस्क की उन्होंने तारीफ की और कहा कि, वे अच्छे आदमी हैं, मुझे उम्मीद है कि वो ट्विटर में सुधार करेंगे।