'बेशर्म-बेईमान इमरान खान नियाजी' यूरोपियन थिंक टैंक ने उड़ाईं पाकिस्तान की इज्जत की चिंदियां

पाकिस्तान के हुकुमरानों…खासकर इमरान खान में शर्म और हया नाम चीज तो कसम खाने के लिए भी नहीं बची है। वरना ऐसा न होता कि वो 75वीं यूएनजीए में कश्मीर पर घड़ियाली आंसू न बहाते। पाकिस्तानियों के इन घड़ियाली आंसुओं को देखकर तो अब घड़ियालों को भी शर्म आने लगी है, लेकिन ये इमरान जैसे पाकिस्तानियों के शर्म नहीं आरही। पाकिस्तान के पूरे विपक्ष के साथ वहां की आवाम इस झूठे इमरान खान नियाजी के पीछे जूता लेकर पड़ी हुई है, और ये मक्कार नियाजी फौजी बूटों के पीछे छिपा हुआ है। इस मोटी खाल वाले बेईमान नियाजी को कश्मीर में हमेशा पैलट गन और मानवाधिकार हनन दिखाई ही दिखाई देता है।
<ul>
<li>
<h3><span style="color: #ff6600;">कबालियों का भेष बदल कर भारत में घुसे पाकिस्तानी भेड़िये </span></h3>
</li>
</ul>
करवट पलट रहे इतिहास की आड़ में कबालियों का भेष बदल कर भारत में घुसे पाकिस्तानी भेड़िये कश्मीर के जिस हिस्से को अपनी मांद समझकर बैठ गये उसे पीओके (गुलाम कश्मीर) कहने लगे, और आज इतनी हिमाकत भारत पर कब्जे का आरोप लगा रहे हैं। सच्चाई तो दुनिया जानती ही है। इसलिए बेईमान इमरान खान नियाजी कुछ भी कहे उसका असर अब दुनिया पर तो क्या पाकिस्तान में भी कुछ खास नहीं होने वाला है। कहने का मतलब यह कि 75वीं यूएनजीए में पाकिस्तान और बेईमान इमरान खान की थू-थू हो रही है। रही सही कसर जिनेवा में यूएनएचआरसी की बैठक के दौरान एम्स्टर्डम स्थित थिंक टैंक यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज के निदेशक जुनैद कुरैशी ने पूरी कर दी। जुनैद कुरैशी ने पाकिस्तान का कच्चा चिट्ठा दुनिया के सामने रखा।
<ul>
<li>
<h3><span style="color: #ff6600;">अभीतक आईएसआई कश्मीरी नौजवानों को भ्रमित कर रही थी</span></h3>
</li>
</ul>
जुनैद कुरैशी ने कहा कि 1980 के दशक से ही पाकिस्तानी सेना और आईएसआई जम्मू कश्मीर के युवाओं का भ्रमित करने और उन्हें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी गिरोह में भर्ती करने का कुचक्र चलाती रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात अब बदल चुके हैं। कश्मीर के लोगों ने पाकिस्तान की साजिश खत्म कर दिया है। इसलिए पाकिस्तान के हुकुमरान हैरान और परेशान हैं। अब उनके सामने भारत पर झूठे आरोप लगाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है।
<ul>
<li>
<h3><span style="color: #ff6600;">पाकिस्तानी सरकारों ने ही करवाया कश्मीरियों के कत्ल-ए-आम </span></h3>
</li>
</ul>
ध्यान रहे, यूरोपियन थिंक टैंक जुनैद कुरैशी मूलतः भारतीय कश्मीरी हैं। उनके पिता हाशिम कुरैशी अलगाववादी नेता रहे हैं। जुनैद ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान कोई भी दावा गैर कानूनी है। वो कुछ लोगों की धार्मिक संवेदनाओं का बेजा दोहन करता रहा है। जुनैद ने यूएनएचआरसी के माध्यम से दुनिया को यह भी बताया कि पाकिस्तानी सरकारों ने ही कश्मीरियों के कत्ल-ए-आम करवाया है। कश्मीरी नौजवानों को प्रॉक्सी वॉर में मोहरे की तरह इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मकसद कथित खलीफाराज कायम करना था।
<ul>
<li>
<h3><span style="color: #ff6600;">गुलाम कश्मीर (पीओके) की आवाम भारत में शामिल होना चाहती है</span></h3>
</li>
</ul>
जुनैद ने यूएनएचआरसी के माध्यम से एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी आतंकी गुर्गों ने उन हजारों कश्मीरियों का नरसंहार किया है जो आईएसआई की साजिश के खिलाफ थे। जो भारतीय संविधान में आस्था रखते थे। जुनैद ने दुनिया को बताया कि पाकिस्तान की पोल कश्मीरियों के सामने ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सामने खुल चुकी है।

इसे भी पढ़ेंः <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/pakistani-army-raped-young-girls-and-women-in-pok-12778.html">गुलाम कश्मीर में औरतों की अस्मत लूट रही है बाजवा की बलात्कारी फौज</a>

अब गुलाम कश्मीर (पीओके) लोग भारतीय कश्मीर में शामिल होने के लिए आंदोलन चला रहे हैं। पाकिस्तानी फौज और आईएसआई उन पर भी जुल्म कर रही है। उनकी चीख पुकारों पर पाकिस्तानी सरकार, फौज और आईएसआई ने सेंसर लगा रखा है। अपने पैरों तले खिसक रही जमीन को देख पाकिस्तानी पीएम बेईमान इमरान खान नियाजी बौखला गये हैं और भारत के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/imaraan-ne-cheen-ke-haathon-giravee-rakh-deen-jameenen-gulaam-kashmeer-peeoke-mein-logon-ne-kee-bagaavat10095-10095.html">इमरान ने चीन के हाथों गिरवी रख दीं जमीनें, गुलाम कश्मीर (पीओके) में भड़की बगावत</a>
<h2 class="synopsis"></h2>.

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago