पाकिस्तान बिलकुल डिफ़ॉल्ट होने की कगार पर था। ऐसे में अमेरिका की अर्ज़ी पर IMF ने कंगाल देश को ३ अरब डॉलर का क़र्ज़ दिया। जिसके बाद यह लगने लगा की पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अब पटरी पर लौट आएगी लेकिन नही जिन्नालैंड की मुश्किलें तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब पाकिस्तान पर एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान को अब दुनिया की दिग्गज रेटिंग एजेंसियों ने बड़ी चेतावनी दे दी है। दोनों ही एजेंसियों ने साफ कह दिया है कि शहबाज शरीफ सरकार को आईएमएफ के कर्ज के अलावा और ज्यादा वित्तीय मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ज्यादा आर्थिक मदद के बिना पाकिस्तान न तो कर्जों को लौटा पाएगा और न ही अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार कर पाएगा। मूडी और फिच की चेतावनी के बाद अब पाकिस्तान की धड़कने बढ़ गई हैं।
इन वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने बताया कि पाकिस्तान को इस वित्तीय वर्ष में ही 25 अरब डॉलर का कर्ज लौटाना है। यह पाकिस्तान के वर्तमान विदेशी मुद्रा भंडार का 7 गुना ज्यादा है। यह पाकिस्तान के हाल ही में आईएमएफ (IMF) के स्वीकृत किए गए 3 अरब डॉलर के कर्ज से बहुत ही ज्यादा है। उसने कहा कि आईएमएफ ने भले ही पाकिस्तान को वित्तीय मदद का आश्वासन दिया हो लेकिन इस बात का खतरा है कि यह अपर्याप्त साबित हो सकता है। वह भी तब जब चालू खाता घाटा काफी ज्यादा हो गया है।
इस बीच बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार ने आईएमएफ (IMF) की कई कड़ी शर्तों को माना है जिसका खामियाजा वहां की आवाम को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ सकता है। पाकिस्तान में ऊर्जा की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं। इसके अलावा शहबाज सरकार टैक्स की दर भी बढ़ाएगी। इसके अलावा सरकार को खर्च घटाने के लिए भी कहा गया है। पाकिस्तान अगर ऐसा नहीं करता है कि तो उसे पूरा 3 अरब डॉलर का कर्ज आईएमएफ से मिलना मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Pakistan पर हिंदुस्तान को अमेरिका दे रहा धोखा? पहले हड़काया फिर दिलवाया IMF से लोन
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…