पाकिस्तान (Pakistan) बिलकुल डिफ़ॉल्ट होने की कगार पर थे की ऐसे में IMF से मिले क़र्ज़ ने कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) को सहारा दे दिया है। यहां वह कहावत बिलकुल फिट है की डूबते को तिनके का सहारा। अब पाकिस्तान कुछ समय के लिए डिफ़ॉल्ट होने से बच गया है। शहबाज सरकार के पिछले कई महीने से गिड़गिड़ाने के बाद आखिरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने 3 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज दे दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक आईएमएफ को पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए मजबूर करने में अमेरिका ने बड़ी भूमिका निभाई है। यह वही अमेरिका है जिसने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान लश्कर, जैश और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों को शरण देने के लिए पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी। अमेरिका के इस डबल गेम पर अब विशेषज्ञ सवाल उठा रहे हैं।
अमेरिका पाकिस्तान को डूबने नहीं दे रहा है
अंतरराष्ट्रीय मामलों के चर्चित विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी ने ट्वीट करके अमेरिका की दोहरी नीति पर हमला बोला। चेलानी ने कहा, ‘अमेरिका और उसके सहयोगी देश आईएमएफ के फैसलों पर निर्णायक अधिकार रखते हैं। अब ये देश पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचाने के लिए आगे आए हैं और 3 अरब डॉलर का कर्ज दिलवाया है। अमेरिका पाकिस्तान को डूबने नहीं दे रहा है। यही नहीं अमेरिका पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट को आधुनिक बना रहा है ताकि भारत के खिलाफ उनकी मारक क्षमता में सुधार आ जाए।’
The U.S. and its allies, with their controlling power over IMF decisions, come to Pakistan’s rescue with a $3 billion IMF credit arrangement to help avert default. The U.S., far from letting Pakistan sink, is modernizing Pakistan’s F-16s to improve their lethality against India.
— Brahma Chellaney (@Chellaney) June 30, 2023
इस बीच पाकिस्तानी अखबार डॉन ने खुलासा किया है कि अमेरिका ने पर्दे के पीछे पाकिस्तान को आईएमएफ से लोन हासिल करने में मदद की। वह भी तब जब पाकिस्तान ने आईएमएफ के साथ किए गए सभी वादों को पूरा नहीं किया था। यही नहीं शहबाज सरकार ने आईएमएफ की सभी शर्तों को नहीं माना था, फिर अमेरिका ने पाकिस्तान को डिफॉल्ट होने से बचाने में मदद की।
यह भी पढ़ें: India Vs Pakistan: कट्टर दुश्मनी के बावजूद भारत-पाकिस्तान निभाते हैं यह वादा, जाने क्या
पाकिस्तान (Pakistan) के एक राजनयिक सूत्र ने कहा, ‘अमेरिका ने पूरे प्रक्रिया के दौरान पाकिस्तान की मदद की। हालांकि अमेरिका ने इस बात के लिए भी जोर दिया है कि आईएमएफ के साथ किए गए सुधार के सभी वादों को पूरा किया जाएगा।’ सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने दो बार अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ लोन के मुद्दे पर बात की।