पाकिस्तान की नई सरकार का गठन हो गया है लेकिन, मतभेदों का सिलसिला जारी है। शाहबाज सरीफ ने प्रधानमंत्री के पद पर बैठ गए हैं और उनके आते ही अमेरिका रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन, यह कोशिश इतने आगे बढ़ गई कि अमेरिका का पांव पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) तक पहुंच गया। जिसपर भारत ने सख्त चेतावनी दी है। अमेरिका यह कोई चाल चल रहा है या फिर कुछ और इसपर तो फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन, अमेरिका द्वारा उठाए गए यह कदम बेहद निंदनीय हैं।
अमेरिकी कांग्रेस सदस्य इल्हान उमर के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का दौरा किया है। जिसपर विदेश मंत्रालय ने सख्त आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इल्हान उमर ने जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से का दौरा किया, जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। यदि ऐसी कोई राजनेता अपने देश में अपनी संकीर्ण मानसिकता की राजनीति करना चाहती है तो यह उसका अपना मामला है, लेकिन अगर ऐसा करके हमारे क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करता है तो यह हमारा सरोकार हो जाता है। यह निंदनीय है।
इसके साथ ही, रायसीना डायलॉग के संबंध में उन्होंने कहा कि, इसमें 90देशों के 210से अधिक वक्ताओं के साथ लगभग 100सत्र होंगे। हम सभी आतंकवादी हमलों की निंदा करते हैं जैसे कि अफगानिस्तान में हुआ है। हम वहां के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हमें भारत से यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों के लिए मानवीय सामान लेने के लिए मुंबई में उतरने की अनुमति के लिए जापान से एक अनुरोध मिला था। हमने वाणिज्यिक विमानों का उपयोग करके आपूर्ति लेने की मंजूरी दी है।
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की शौक्षणिक स्वतंत्रता में भारतीय उच्चायोग द्वारा कथित हस्तक्षेप पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह संस्थान ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा मेलबर्न विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया था और ऑस्ट्रेलियाई सरकार और संस्थानों द्वारा वित्त पोषित किया गया था। इस संस्थान के निर्णय लेने में भारत सरकार का कोई अधिकार नहीं है।