इसे कहते हैं जादू की झप्पी। जी हां, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस पहुंचे तो राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मोदी को ऐसी झप्पी डाली कि दुनिया देखती रह गई।
पीएम मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस के एलिसी पैलेस में पीएम मोदी का पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने पेरिस में होटल प्लाजा एथनी के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। तीन दिनों की अपनी यूरोप की यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदीबुधवार को पेरिस पहुंचे। पेरिस पहुंचते ही पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा था, 'पेरिस पहुंच गया हूं। फ्रांस भारत के सबसे मजबूत साझेदारों में से एक है, दोनों देश विविध क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।'
पिछले हफ्ते मैक्रों दोबारा फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने उन्हें बधाई भी दी और कहा कि मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को फिर से निर्वाचित होने पर बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए हम एक साथ मिलकर काम करेंगे।
पीएम मोदी की ये फ्रांस यात्रा इसलिए भी अहम है क्योंकि हालही में भारत और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों के 75साल पूरे हुए हैं और फ्रांस यूरोपीय संघ की अध्यक्षता कर रहा है।
अगस्त 2019, जून 2017, नवंबर 2015और अप्रैल 2015के बाद मोदी की यह पांचवीं फ्रांस यात्रा है। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भी मार्च 2018में भारत का दौरा कर चुके हैं। दोनों नेताओं ने अक्टूबर 2021में जी20रोम शिखर सम्मेलन, जून 2019में जी20ओसाका शिखर सम्मेलन और दिसंबर 2018में जी20ब्यूनस आयर्स शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की थी।
भारत और फ्रांस 1998से रणनीतिक साझेदार हैं। दोनों देशों के बीच रक्षा, असैन्य परमाणु, अर्थव्यवस्था, अंतरिक्ष और समुद्री सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण, आतंकवाद का मुकाबला जैसे कई मुद्दों पर साझेदारी है।भारत और फ्रांस नवंबर 2015 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सीओपी21 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के संस्थापक सदस्य हैं।