Hindi News

indianarrative

4000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी Flight तभी Co-Pilot ने अचानक बिना पैराशूट के लगा दी छलांग- देखें क्या हुआ?

4000 फीट की ऊंचाई से पायलट ने अचानक लगा दी छलांग

इन दिनों फ्लाइट को लेकर कई सारी घटानएं सामने आ रही हैं। कुछ यात्री फ्लाइटों की तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिग की खबरें आई तो वहीं, कुछ ट्रेनिंग पायलटों की प्ररिक्षण के दौरान हादसे की खबरे सामने आईं। अब एक और चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें कहा जा रहा है कि, एक विमान के पायलट ने अचानक फ्लाइट से छलांग लगा दी वो भी बिना पैराशूट के। जिस दौरान पायलट ने छलांक लगाई उस दौरान फ्लाइट 4000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।

ये घटना अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना की है। जहां पर 4000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान से पायलट बिना पैराशूट के नीचे कूद गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबकि 23 वर्षीय इस पायलट का नाम चार्ल्स ह्यू क्रुक्स है। वे एक छोटा प्लेन उड़ा रहे थे और उनके साथ उनका एक सह पायलट भी मौजूद था। इस प्लेन में और कई अन्य यात्री नहीं मौजूद था। रिपोर्ट में कहा गया है कि, उड़ान के दौरान ही ऊंचाई पर अचानक लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। खराबी आते ही पायलट प्लेन से नीचे गिर गया।

अब यह नहीं साबित हो पाया कि पायलट ने छलांग लगा दी या वहां से गिर गया। पायलट का शव काफी खराब अवस्था में नॉर्थ कैरोलिना से ही मिला है। हैरानी की बात यह है कि पायलट के कूदने के बाद ही इस प्लेन में सवार को-पायलट ने प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। उसे बस मामूली चोट आई है और फिर बाद में उसका मामूली इलाज भी किया गया।

इस मामले को लेकर जांच बैठा दी गई है और अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। घटना के समय मौजूद सह पायलट से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृत पायलट के पिता का कहना है कि, उनके बेटे की मौत उनके लिए भी एक रहस्य है क्योंकि वह एक शानदार फ्लाइट इंस्ट्रक्टर था, उन्हें किसी भी कंडीशन में उड़ान भरने की ट्रेनिंग मिली हुई थी। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो गई है।