पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ साइन किया हुआ 3 अरब डॉलर का समझौता वैश्विक ऋणदाता के साथ देश का आखिरी लोन प्रोग्राम होना चाहिए। आईएमएफ ने शुक्रवार को कहा कि स्टाफ-लेवल एग्रीमेंट 3 अरब डॉलर की स्टैंड-बाय व्यवस्था पर है, जिसे ऋणदाता के कार्यकारी बोर्ड की ओर से मंजूरी मिलना बाकी है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय से प्रतीक्षित निर्णय आठ महीने की देरी के बाद आया है और पाकिस्तान को कुछ राहत प्रदान करता है, जो गंभीर आर्थिक संकट और गिरते विदेशी मुद्रा भंडार से जूझ रहा है।
शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि यह गर्व का पल नहीं बल्कि चिंतन का समय है। उन्होंने सवाल किया कि क्या देश कर्ज के दम पर विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘कभी मत भूलिए, हमें यह कर्ज लेने के लिए मजबूर किया गया था और यह मेरी प्रार्थना है… कि यह आखिरी बार है जब पाकिस्तान आईएमएफ कार्यक्रम में जाए और हमें फिर कभी कर्ज न लेना पड़े।’ डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के साथ अपनी बातचीत के बारे में, प्रधानमंत्री ने कहा कि बातचीत के दौरान वित्त मंत्री और उनकी टीम ने अपने तथ्य प्रस्तुत किए, लेकिन इन सबके बावजूद, कोई प्रगति हासिल नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: India Vs Pakistan: कट्टर दुश्मनी के बावजूद भारत-पाकिस्तान निभाते हैं यह वादा, जाने क्या
उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते पेरिस में प्रबंध निदेशक के साथ एक बैठक में उन्होंने उन्हें बताया था कि सरकार ने फंड की शर्तों को पूरा किया था और अपनी राजनीतिक पूंजी को दांव पर लगा दिया था ताकि हम पाकिस्तान को डिफॉल्ट से रोक सकें और हमने देश की आर्थिक स्थिरता के लिए कड़े कदम उठाए। शरीफ ने कहा है कि उनकी सरकार का आईएमएफ के साथ 3 अरब डॉलर का समझौता देश में आर्थिक स्थिरता और विकास में मदद करेगा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…