अंतर्राष्ट्रीय

China का J-20 हुआ और ज्यादा खतरनाक! स्वदेशी इंजन के साथ उड़ाया, भारत की बढ़ेगी टेंशन

चीन (China) के जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट ने पहली बार स्वदेशी रूप से निर्मित WS-15 जेट इंजन के साथ उड़ान भरी है। वैसे इसे चीनी लड़ाकू विमान के लिए गेम चेंजिंग अपग्रेड माना जा रहा है। अभी तक तो चीन का ये लड़ाकू विमान एक कम क्षमता वाले रूसी इंजन के सहारे उड़ रहा था। मगर अब खबर यह है कि स्वदेशी इंजन के साथ चीनी जे-20 की पहली परीक्षण उड़ान चेंगदू एयरक्राफ्ट इंडस्ट्री ग्रुप के मेन टेस्टिंग एयरफील्ड में हुई है, जो चेंगदू शहर में कंपनी की फैसिलिटी के ठीक बगल में स्थित है। चीन की इस सफलता से भारत की टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि दोनों ही देशों में सीमा को लेकर पुराना विवाद है। वहींअमेरिकी डिफेंस वेबसाइट द वारजोन ने बताया है कि धुंधली तस्वीरों से यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या जे-20 में WS-10 इंजन के बजाय WS-15 लगाया गया है या नहीं। इन दोनों इंजनों को खासतौर पर जे-20 के लिए डिजाइन किया गया है। इंजन के नोजल सेरेशंस से इसकी आसानी से पहचान की जा सकती है, क्योंकि WS-10 में WS-15 की तुलना में अधिक नोजल सेरेशंस होंगे।

चीनी J-20 का नया इंजन कितना ताकतवर

वारजोन की रिपोर्ट में बताया गया है कि WS-15 इंजन से लैस जे-20 ने पहली बार मार्च 2022 में उड़ान भरी थी, लेकिन उस दौरान विमान में सिर्फ एक इंजन लगाया गया था। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चीन (China) ने बड़े पैमाने पर WS-10 और WS-15 इंजन का उत्पादन किया है, जिससे जाहिर तौर पर WS-15 को J-20 में फिट करने में आने वाली तकनीकी बाधाओं पर काबू पा लिया गया है। चीन ने WS-15 इंजन की विशेषताओं का खुलासा नहीं किया है।

चीन के पास पहले नहीं थी इतनी क्षमता

चीन ने जे-20 लड़ाकू विमान के शुरुआती मॉडल में कम शक्तिशाली रूसी सैटर्न 117S और चीनी WS-10C इंजन का उपयोग किया था। ये विमान को वांछित गति और मनुवर करने की ताकत नहीं दे पाते थे। इन दोनों इंजनों ने संभावित रूप से अमेरिकी लड़ाकू विमानों के साथ मुठभेड़ में चीनी जे-20 को कमजोर बना दिया था। उन कम शक्ति वाले इंजनों ने J-20 की अपग्रेड क्षमता में भी बाधा डाली थी, जैसे डायरेक्ट एनर्जी वेपन वाले लेजर या स्वार्म ड्रोन हथियार शामिल हैं। J-20 में कुछ समय के लिए रूसी AL-31F इंजन का उपयोग किया गया था, लेकिन यह व्यवहारिक विकल्प साबित नहीं हुआ। रूस अलग से AL-31F इंजन नहीं बेचता है, इसलिए चीन को अधिक इंजन प्राप्त करने के लिए अधिक Su-35 लड़ाकू विमान खरीदने पड़े।

ये भी पढ़े: China की शरण में पहुंचा जिन्ना का मुल्क! शहबाज शरीफ ने कहा- हमें डिफॉल्ट से बचा लिया

जे-20 के लिए गेमचेंजर साबित होगा नया इंजन

रिपोर्ट में एक अनाम चीनी सोर्स के हवाले से बताया गया है कि जे-20 की तुलना में Su-35 विमान के पास सिर्फ लंबी दूरी तक उड़ान भरने की क्षमता ही एकमात्र लाभ है। इसके अलावा जे-20 हर मामले में Su-35 से ताकतवर है। ऐसे में माना जा रहा है कि WS-15 इंजन चीन के जे-20 के लिए गेमचेंजर हो सकता है। रिपोर्ट में एक अनाम चीनी सोर्स के हवाले से बताया गया है कि जे-20 की तुलना में Su-35 विमान के पास सिर्फ लंबी दूरी तक उड़ान भरने की क्षमता ही एकमात्र लाभ है। इसके अलावा जे-20 हर मामले में Su-35 से ताकतवर है। ऐसे में माना जा रहा है कि WS-15 इंजन चीन के जे-20 के लिए गेमचेंजर हो सकता है।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago