Kim Jong Un Daughter Ju Ae: उत्तर कोरिया इस वक्त अमेरिका और दक्षिण कोरिया के नाक में दम कर रखा है। इसके साथ ही किम जोंग उन दुनिया के लिए लगातार टेंशन भी बनता जा रहा है। क्योंकि, बैलेस्टिक मिसाइलों की उसकी भूख खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में उसने ऐसी बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जो अमेरिका तक पहुंच सकती है। इसी दौरान दुनिया के सामने किम जोंग पहली बार अपनी बेटी (Kim Jong Un Daughter Ju Ae) संग नजर आये। जिसके बाद दुनिया के मीडिया हाउस में ये चर्चा शुरू हो गई कि आखिर इसके पीछे कारण क्या है। अब चर्चा होने लगी है कि, उत्तर कोरिया की कमान आने वाले दिनों में एक महिला (Kim Jong Un Daughter Ju Ae) के हाथों में होगी और वो हैं किम जोंग उन की बेटी।
उत्तर कोरिया की कमान किम जोंग की बेटी के हाथों में?
किम जोंग उन अपनी बेटी को सेना के एक बेस पर ले गए थे, जहां से उन्होंने लंबी दूरी का मिसाइल लॉन्च देखा। इस मिसाइल लॉन्च के दौरान किम की बेटी के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। जो तस्वीरें सामने आईं उसमें दिख रहा है कि किम जोंग उन ने एक लड़की का हाथ पकड़ रखा है। उन्होंने उस लड़की को ह्वासोंग-17 मिसाइल और उसका टेस्ट भी दिखाया। ह्वासोंग-17 उत्तर कोरिया की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल है, जिसे लेकर जापान का कहना है कि यह अमेरिका तक पहुंच सकती है। किम जोंग उन का अपनी बेटी को दुनिया के सामने लाना अटकलों को हवा दे रहा है। इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या उत्तर कोरिया का शासन भविष्य में इसी लड़की के हाथ में जाएगा? क्या ऐसा सच में हो सकता है?
बेटी को दुनिया के सामने लगाना किम जोंग की प्लानिंग!
किम जोंग के बेटी का नाम दक्षिण कोरिया के खुफिया अधिकारियों ने जू ए (Ju Ae) बताया है। जू ए का दुनिया के सामने पहली बार आना बहुत ही प्लानिंग के साथ हुआ है। जू ए ने एक सफेद रंग की जैकेट और काला पैंट पहन रखा है। यह पूरी तरह मिसाइल के रंग से मेल खाता है। उत्तर कोरिया की मीडिया ने कहा कि लड़की का दुनिया के सामने आना दिखाता है कि किम जोंग उन के बच्चे हैं। उत्तर कोरिया की मीडिया ने इस दौरान अमेरिका को खतरा बताते हुए अपने मिसाइल का बखान किया। उत्तर कोरिया की मीडिया भले ही कुछ भी कहे, लेकिन अटकलों पर विराम नहीं लग सकता। क्योंकि किम जोंग उन के खराब स्वास्थ्य की खबरें भी आती रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह अभी से अपना उत्तराधिकारी तैयार कर रहे हैं।
बेटी से पहले बहन है दावेदार
हालांकि, जानकारों की माने तो, उत्तर कोरिया में टॉप लीडरशिप किसी महिला के ही हाथ में हो सकती है। हालांकि, किम जोंग की बहन किम यो-जोंग इस पद के लिए ज्यादे दावेदार हैं। किम यो-जोंग लगातार अमेरिका पर दबाव डालने वाले बयान देती रही हैं। खैर आने वाले दिनों में ही ये देखने को मिलेगा कि, उत्तर कोरिया की गद्द पर किम जोंग की जगह उनकी बहन लेती हैं या फिर बेटी।
यह भी पढ़ें- Kim Jong ने अपनी बेटी को दिखाई अमेरिका की तबाही! पहली बार आई दुनिया के सामने
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…