Hindi News

indianarrative

कनाडा और इंग्लैण्ड में हिंदू मंदिरों पर हमले, हरकत में आई मोदी सरकार

इंग्लैंड में हिंदू मंदिर के बाहर उपद्रव

इंग्लैंड (England) के लेस्टर शहर में इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू लोगों पर हमले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि बर्मिंघम के स्मेथविक से दुर्गा मंदिर के बाहर हंगामे की खबर आई है। मिल रही ताजा जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर में मंगलवार को स्पॉनलेन में स्थित मंदिर के बाहर करीब 200 कट्टरपंथी मुस्लिम इकट्ठा हो गए। इसके बाद कनाडा में दुर्गामंदिर पर हमला किया गया और मूर्तियों को विखण्डित किया गया।

इंग्लैंड (England) पुलिस की मौजूदगी में दुर्गा भवन को इस्लामी कट्टरपंथियों ने घेर लिया। इस दौरान उन्होंने जमकर बवाल मचाया। इतना ही नहीं कुछ तो मंदिर की दीवार पर भी चढ़ गए। मंदिर और मंदिर जाने वाले लोगों में खौफ पैदा करने के लिए इन लोगों ने ‘अल्लाह-हु-अकबर’ के नारे लगाए। साथ ही मंदिर की ओर मुँह करके बेहद शर्मनाक हरकते की। भारत सरकार ने इंग्लैण्ड के बाद कनाडा के हिंदू मंदिरों पर हमले के बाद भारत सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और तत्काल ऐसे हमले रोकने की मांग की है।


अब इसका सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप इस्लामी कट्टरपंथी भीड़ को स्पॉनलेन स्थित दुर्गा भवन हिंदू सेंटर की ओर बढ़ते और कई लोगों को ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाते हुए देख-सुन सकते हैं। इंग्लैंड की पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने को वहां मौके पर पहुंची। हालांकि, वो कुछ ज्यादा नहीं कर पाए। उनकी मौजूदगी में ही भीड़ में कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम मंदिर की दीवारों पर चढ़ गए। इतना ही नहीं वहां उन्होंने खूब अनाब शनाब और गंदे इशारे करके उन्होंने हिंदुओं को डराने का भी काम किया।

ये भी पढ़े: इस्लामी देशों में हड़कम्प! इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति की बेटी की हिंदू धर्म में वापसी कट्टरपंथियों के खिलाफ बगावत

बर्मिंघम वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘अपना मुस्लिम’ नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने मंगलवार को दुर्गा भवन मंदिर के बाहर ‘शांतिपूर्ण विरोध’ के लिए भीड़ को बुलाया था। जबकि स्काई न्यूज के मुताबिक, मंदिर के बाहर करीब 200 लोग (इस्लामी कट्टरपंथी भीड़) एकत्र हो गई थी। इनमें में से किसी ने बोतलें भी फेंकी। इससे हालात काफी संवेदनशील हो गया।

लेस्टर (Leicester) में हिंदुओं पर हमला

बर्मिंघम (Birmingham) के स्मेथविक से दुर्गा मंदिर के बाहर हंगामे की खबर से पहले लेस्टर में हिंदुओं पर हमला किया गया। इसकी शुरुआत एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद से हुई थी। पाकिस्तान के हारने के बाद हिंदुओं के समूह पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया था।

लेस्टर में 18 सितंबर, 2022 को हिंदुओं के समूह पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाते हुए मंदिर पर भी अटैक हुआ और उसके ऊपर लगे भगवा ध्वज को भी तोड़कर नीचे गिरा दिया गया। हिंदुओं के समूह पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा किए गए हमले में पुलिस अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेस्टर पुलिस ने 19 सितंबर 2022 को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी।