अंतर्राष्ट्रीय

परमाणु हमले से कैसे निपटेंगे Putin! रूस पहली बार करेगा महाभ्‍यास, जानें प्‍लान

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Putin) ने यूक्रेन युद्ध के बीच नाटो देशों के परमाणु हमले का जवाब देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। यह परमाणु हमले का अभ्‍यास पहली बार रूस के 11 टाइम जोन में एक साथ होने जा रहा है। रूस में 3 अक्‍टूबर को एक दिन के लिए इस परमाणु हमले से बचाव का अभ्‍यास किया जाएगा। इस दौरान रूस (Putin) की सरकार यह मानकर चलेगी कि देश के 70 फीसदी घर और जीवन जीने के लिए जरूरी सुविधाएं तबाह हो गई हैं। यह मानकर चला जाएगा कि रूस में मार्शल लॉ लग गया है। इसको देखते हुए पूरे रूस को एकजुट करने की कोशिश की जाएगी।

इस परमाणु अभ्‍यास के दौरान जिस परिदृश्‍य का आकलन किया गया है, उसमें कहा गया है कि रूस के कुछ इलाकों में 70 फीसदी तक घर और जीवन के लिए जरूरी सुविधाएं नष्‍ट हो गई हैं। अभ्‍यास के दौरान नौकरशाहों और क्षेत्रीय अधिकारियों को आदेश दिया जाएगा कि वे नॉन स्‍टॉफ इमरजेंसी रेस्‍क्‍यू टीमें बनाएं। साथ ही खाना, मेडिकल की सप्‍लाई और रेडियोएक्टिव पदार्थों से सुर‍क्षा को सुनिश्चित कराएं। इस दस्‍तावेज में यह भी चेतावनी दी गई है कि स्‍थानीय और क्षेत्रीय युद्धों से सशस्‍त्र संघर्षों के बढ़ने का खतरा पैदा हो रहा है।

पुतिन के पास परमाणु ‘प्रलय’ से बचाने वाला प्‍लेन, बंकर

रूस ने कहा है कि दुश्‍मन के लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों के इस्‍तेमाल का खतरा बढ़ता जा रहा है जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा संकट में पड़ जाएगी। इसके अलावा ड्रोन और समुद्री ड्रोन से हमले का भी खतरा है। माना जा रहा है कि रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने इस अभ्‍यास को सिविल डिफेंस फोर्सेस को अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए उठाया है। इसका उद्देश्‍य रूसी जनसंख्‍या, मैटेरियल और सांस्‍कृतिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा करना भी है। इसमें खतरनाक इलाकों से जनता को निकालना शामिल है।

यह भी पढ़ें: आमने सामने हुए Russia-Pakistan! एलपीजी पर बवाल, लाखों टन गैस से सरकार ने किया किनारा

पुतिन (Putin) ने अपने महलों के अंदर कई बंकर बनवाए हैं ताकि किसी भी परमाणु हमले का उन पर कोई असर नहीं हो। यही नहीं रूसी राष्‍ट्रपति के पास ‘प्रलय’ के दिन के लिए आईएल-80 मैक्‍सडोम एयरक्राफ्ट भी है। यह अभ्‍यास पुतिन के 71वें जन्‍मदिन के ठीक 4 दिन पहले किया जा रहा है। पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को देखते हुए देश के बजट का 40 फीसदी हिस्‍सा सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों पर खर्च करने का ऐलान किया है। रूस में यह भी मांग की जा रही है कि आर्कट‍िक क्षेत्र में परमाणु हथियारों का अभ्‍यास फिर से शुरू किया जाए।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago