Hindi News

indianarrative

Earthquake: अफगानिस्तान में भीषण भूकंप से जन-धन की भारी तबाही, 1000 से ज्यदा लोग मारे गए

Massive Earthquake Afghanistan

अफगानिस्तान की ईरानी सीमा के नजदीक आए बड़े भूकंप में भारी तबाही मच गई है। इस भूकंप में सैकडों लोगों के मारे जाने और बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर है। शुरुआती तौर पर मरने वालों की संख्या 150 से ज्यादा बताई जा रही है। अभी तक मिली जानकारी  के अनुसार अफगानिस्तान में तालिबान सरकार व्यवस्थित नहीं है इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन ठीक से नहीं चल पा रहा है। हालांकि, भूकंप स्थल पर हेलिकॉप्टर देखे गए हैं। 

अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान में बुधवार अल सुबह आए भीषण भूकंप से भारी तबाही मची है। रिक्‍टर पैमाने पर 6.1की तीव्रता वाले इस भूकंप से अफगान‍िस्‍तान में कम से कम 250लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं सैकड़ों की संख्‍या में लोग घायल भी हो गए हैं। पाकिस्‍तान में भी अफगानिस्‍तान से सटे कई इलाकों में बर्बादी हुई है। अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी पूर्वी अफगानिस्‍तान के खोस्‍त शहर से 44किमी दूर था।

अफगानिस्‍तान की न्‍यूज एजेंसी बख्‍तार ने बताया कि बचावकर्मी हेलिकॉप्‍टर से इलाके में पहुंच गए हैं। तालिबान सरकार के उप प्रवक्‍ता बिलाल करीमी ने कहा, 'पाकटीका प्रांत में 4जिलों में भीषण भूकंप आया है। इसमें सैकडों की तादाद में लोग मारे गए हैं और दर्जनों घर तबाह हो गए हैं। हम सभी सहायता देने वाली एजेंसियों से अनुरोध करते हैं कि वे अपने दल को इलाके में भेजें ताकि और ज्‍यादा विनाश से बचा जा सके।'

अफगान मीडिया के मुताबिक खोस्‍त में भारी तबाही की तस्‍वीरें सामने आ रही हैं। पाकिस्‍तान में भी खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में एक व्‍यक्ति के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि भूकंप से घर की छत गिर गई जिससे इस व्‍यक्ति की मौत हो गई। पाकिस्‍तानी समयानुसार सुबह 1:54मिनट पर यह भूकंप आया था। पाकिस्‍तान में पेशावर, इस्‍लामाबाद, लाहौर और पंजाब तथा खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत के अन्‍य हिस्‍सों और भारत तक इस जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए।