Hindi News

indianarrative

“जल्द दूंगा एक बड़ा सरप्राइज़” अब क्या करने वाले हैं Imran? खान अगर हुए अयोग्य घोषित तो यह संभालेंगे PTI की कमान

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran)

पाकिस्तान में सियासी उठापटक अपने चरम पर है। सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran) को अयोग्य घोषित किया जाता है तो उस स्थिति में PTI की कमान कौन संभालेग। इसका जवाब खुद इमरान खान (Imran) ने दे दिया है। इमरान खान ने कहा है कि अगर अयोग्यता के मामले में अदालत द्वारा उन्हें अयोग्य घोषित किया जाता है तो पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी पार्टी का नेतृत्व करेंगे।

पाकिस्तान में 9 मई को हुई हिंसा के बाद से सरकार और सेना मिलकर पीटीआई पर शिंकजा कस रहे हैं और एक-एक कर पार्टी नेता इमरान से किनारा करते जा रहे हैं। बैठक में उन्होंने कहा कि स्थिति जल्द ही बदलने वाली है। उन्होंने कहा, ‘मैं आने वाले दिनों में एक बड़ा सरप्राइज दूंगा।’ इमरान ने दावा किया कि कुछ नेता तो मजबूरी में पार्टी छोड़ रहे हैं जबकि कुछ का पर्दाफाश हो गया है।

मेरी पार्टी की सबसे बड़ी दौलत युवा हैं

इमरान ने युवाओं को अपनी ‘पार्टी की सबसे बड़ी दौलत’ बताते हुए कहा कि पार्टी का टिकट उनका अधिकार है और कहा कि नेताओं के इस्तीफे के बावजूद पीटीआई अगला आम चुनाव जीतेगी। पीटीआई चीफ ने दावा किया कि ‘उन्हें गिरफ्तार करने, अयोग्य ठहराने और यहां तक कि उनकी हत्या करने’ की साजिश रची गई थी। शहबाज सरकार का आरोप है कि इमरान ने ही 9 मई को हुई हिंसा के निर्देश दिए थे।

कभी भी हिंसा और तोड़फोड़ के निर्देश नहीं दिए थे

इमरान ने इन आरोपों को झुठलाते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी हिंसा और तोड़फोड़ के निर्देश नहीं दिए थे। उन्होंने कहा कि मेरा सेना से कोई झगड़ा नहीं है और ‘यह सेना मेरी है’। इमरान खान के करीबी सहयोगी और सिंध प्रांत के पूर्व गवर्नर इमरान इस्माइल ने शनिवार को पीटीआई से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं पीटीआई के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। खान साहब मैं आपको और पीटीआई को अलविदा कह रहा हूं।’

यह भी पढ़ें: Imran Khan पर Pak Army का कसता शिकंजा,अब Geofencing Analysis का लिया जा रहा है सहारा