Hindi News

indianarrative

आइक्रीम में कोरोना, चीन में मचा हड़कम्प, डिब्बा बंद फूड आइटम्स की बिक्री पर रोक

Corona-Ice-Cream

दुनिया भर में कोरोना का प्रसार करने वाला चीन एक बार फिर से कोरोना के गिरफ्त में है। दुनिया भर में पिछले 14 महीने से कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। अब इस वायरस को लेकर और भी डराने वाली खबरें सामने आ रही है। दरअसल चीन में आईसक्रीम में कोरोना वायरस मिले है। अब तक तीन सैंपल के पॉजिटिव आने की पुष्टि हो चुकी है। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ये आईसक्रीम जिस मिल्क पाउडर से बनाई गई थी वो न्यूजीलैंड और यूक्रेन से आए थे। फिलहाल आईसक्रीम की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सारे पुराने और नए स्टॉक की जांच की जा रही है।

ये मामला उत्तरी चीन के तियानजीन म्यूनिसिपैलिटी इलाके का है। जहां महामारी के खिलाफ काम कर रहे अधिकारियों को तीन आईसक्रीम के सैंपल में कोरोना संक्रमण मिला है। कहा जा रहा है कि इस आईसक्रीम को बनाने वाली डैक्विडो फूड कंपनी के कई स्टाफ इन आईसक्रीम के डब्बों के संपर्क में आए थे। कंपनी में काम करने वाले सभी 1662 स्टाफ पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इन सबके अब कोरोना टेस्ट कराए जा रहे हैं। राहत की बात ये है कि अब तक 700 स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।