पाकिस्तान में आर्थिक और राजनितिक संकट जारी है। पीटीआई समर्थक और पीटीआई प्रमुख इमरान (Imran Khan) और पाक सेना एक दूसरे के आमने सामने खड़े हो गए हैं। पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan) शाहबाज़ शरीफ और सेना की गले की हड्डी बन गए हैं। खान ने एक बार कहा था , “कि अगर उन्हें जेल भेजा गया, तो वो ‘और खतरनाक’ हो जाएंगे, वो बिल्कुल वैसा ही हो गये हैं।
बीती रात इमरान खान (Imran Khan) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने ‘प्लान लंदन’ का जिक्र किया। उन्होंने बिना नाम लिए पाकिस्तानी सेना, शहबाज सरकार और लंदन में इलाज करवा रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधा। इमरान ने आरोप लगाया कि सेना अब उनकी पत्नी बुशरा बीबी को जेल भेजने की साजिश रच रही है। इमरान खान ने लिखा, ‘तो अब पूरा लंदन प्लान सामने आ चुका है। जब मैं जेल में था तब उन्होंने हिंसा के बहाने जज, ज्यूरी और जल्लाद की भूमिकाएं निभाईं। अब मुझे प्रताड़ित करने के लिए मेरी पत्नी बुशरा बेगम को जेल में डालने और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल कर मुझे अगले 10 साल तक जेल में रखने का प्लान है। फिर पीटीआई नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का जो कुछ बचा है, उस पर पूरी तरह नकेल कसेगी। आखिर में वे पाकिस्तान की सबसे बड़ी और इकलौती संघीय पार्टी पर बैन लगा देंगे।
इमरान (Imran Khan) ने लिखा, ‘चादर और चारदीवारी की पवित्रता का कभी भी ऐसा उल्लंघन नहीं किया गया, जैसा कि ये अपराधी कर रहे हैं। यह लोगों में इस कदर खौफ पैदा करने की सोची समझी साजिश है ताकि कल जब वे मुझे गिरफ्तार करने आएं तो बाहर न निकलें। कल सुप्रीम कोर्ट के बाहर किए जा रहे JUIF ड्रामे का सिर्फ एक मकसद है, पाकिस्तान के चीफ जस्टिस को डराना ताकि वह संविधान के अनुसार फैसला न सुनाएं। पाकिस्तान पहले भी सुप्रीम कोर्ट पर इस तरह के बेशर्म हमले देख चुका है, जब 1997 में पीएमएल-एन के गुंडों ने हमला किया था और चीफ जस्टिस सज्जाद अली शाह को हटा दिया था।’
इमरान ने लिखा, ‘पाकिस्तान के लोगों के लिए मेरा संदेश है, मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा क्योंकि मेरे लिए इन बदमाशों के गुलाम होने से मौत बेहतर है। मैं अपने सभी लोगों से यह याद रखने का आग्रह करता हूं कि हमने संकल्प लिया है कि हम सिर्फ अल्लाह के अलावा किसी के आगे नहीं झुकते हैं। अगर हम डर के आगे झुक गए तो हमारी आने वाली पीढ़ियों का सिर्फ अपमान और विघटन होगा। जिन देशों में अन्याय होता है और जंगलराज होता है, वे मुल्क ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहते हैं।’
यह भी पढ़ें: “आप तब पैदा भी नहीं हुए थे जब …” पाक सेना अधिकारी पर जमकर बरसे Imran Khan
खान ने आगे कहा कि पुलिस घरों में घुस रही है और बेशर्मी से महिलाओं के साथ मारपीट कर रही है। मीडिया को पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है। कल वे दोबारा इंटरनेट सेवाएं रोक देंगे और सोशल मीडिया पर बैन लगा देंगे (जो अभी सिर्फ आंशिक रूप से खुला है)।’
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…