Hindi News

indianarrative

अमेरिका की फटकार के बाद Imran Khan ने सफाई देते हुए कहा- मैं तो Russia सिर्फ ये करने गया था…

Imran Khan ने सफाई देते हुए कहा- Russia सिर्फ गेहूं लेने गया था

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश की अर्थव्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए न जाने क्या-क्या कर रहे हैं। कभी सऊदी अरब के धक्के खा रहे हैं तो कभी चीन के हांथ-पैर जोड़ रहे हैं। यहां भी जब दाल नहीं गली तो रूस के शरण में पहुंच गए। इमरान खान 24 फरवरी 2022 को रूस पहुंचे थे और उसी दिन रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था। अब इमरान खान का कहना है कि वो रूस पाकिस्तान के लिए गेहूं लेने हए थे।

इमरान खान जब रूस पहुंचे तो उन्होंने यह तक कहा था कि,  'मैं यहां कितने सही समय पर आया हूं, यह देखने के लिए मैं उत्साहित हूं' उनके इस बयान के बाद उनके दुनिया भर में निंदा हुई। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने रूस दौरे की वजह बताई है। सफाई देते हुए इमरान खान ने कहा है कि, वह जंग के बीच अपने देश के लिए 2 मिलियन टन गेहूं और गैस लेने रूस गए थे। इस दौरे के समय दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों के तहत हस्ताक्षर किए गए। इस वीडियो में इमरान खान कहते हैं, क्यों रूस में हमने जाना था, इसलिए हमने जाना था कि हमें रूस से 20 लाख टन गेहूं आयात करना है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, दूसरी चीज, रूस एक ऐसा देश है, जिसमें दुनिया की 30 फीसदी गैस है, तो आगे जिस तरह पाकिस्तान की गैस कम हो रही है, हमने उनके बातचीत की है ताकि उनसे हम गैस आयात करेंगे। इमरान ने अपनी दो दिवसीय यात्रा में गुरुवार को क्रेमलिन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। वो भी तब, जब रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला किया था। सभी पश्चिमी देशों की निगाहें रूस पर थीं और वो रूस के खिलाफ एकजुट हो गए।

इमरान खान ने अपनी यात्रा की आलोचना होने पर कहा कि वह पाकिस्तान के आर्थिक हित के लिए रूस गए थे। इस यात्रा को लेकर इमरान ने कहा था कि उन्होंने पुतिन के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की है। दोनों नेताओं के बीच तीन घंटे तक बैठक हुई थी। हालांकि जानकारी ज्यादा साझा नहीं की गई। वहीं, इमरान खान के इस दौरे के बाद अमेरिका ने बीना नाम लेते हुए कहा था कि, जो भी देश रूस की मदद करेंगे उसे हम बरबाद कर देंगे। ऐसे में पाकिस्तान की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।