India-China: भारत ने आज एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग ही पहचान बना ली है। विदेशी यात्राओं में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद सम्मान मिला। रूस से भारत के बहुत पुराने संबंध हैं जिसके कारण रूस का क्रूड ऑइल भारत को डिस्काउंट पर मिल रहा है। पहले भारत रूस को रुपए में पेमेंट कर रहा था। लेकिन रूस के ज़्यादा कहने पर अब चीनी (India-China) मुद्रा युआन में करना शुरू कर दिया है। पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के कारण रूस और भारत दोनों को ही पेमेंट के लिए डॉलर का विकल्प खोजना था। युआन में पेमेंट के बाद से ही चीन गदगद हो गया है। चीन के माउथपीस कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि भारत का यह कदम डी-डॉलरीकरण प्रक्रिया में एक बड़ा कदम है। इसके साथ ही उसने युआन के बढ़ते अंतर्राष्ट्रीयकरण की तारीफ की।
चीनी (India-China) विशेषज्ञों ने कहा कि भारत के पेमेंट से युआन के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा ग्लोबल टाइम्स ने अनुसंधान केंद्र फॉर डिजिटल इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल इनोवेशन के निदेशक पैन हेलिन के हवाले से कहा कि भारत के कदम से युआन का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव और दुनिया के बाजारों में इसकी हिस्सेदारी बढ़ेगी। वुहान यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के फाइनेंस और सिक्योरिटी इंस्टीट्यूट के निदेशक डोंग डेगक्सिन ने कहा कि यह कदम चीन, भारत और रूस में डी-डॉलरीकरण को बढ़ाएगा।
उन्होंने कहा कि युआन का इंटरनेशनल लेवल पर इस्तेमाल तेजी से बढ़ेगा। रूस और भारत दोनों ही BRICS के सदस्य हैं, जिसके कारण यह बाकी देशों को भी इसके इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेगा। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ब्रिक्स देश इंटरनेशनल ट्रेड में डॉलर के इस्तेमाल को बदलना चाहते हैं और इसीलिए इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले शिखर सम्मेलन में एक आम मुद्रा शुरू करने पर चर्चा होगी। सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन के मुताबिक युआन की वैश्विक हिस्सेदारी अप्रैल में 2.29 फीसदी थी, जो मई में बढ़ कर 2.52 फीसदी हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: China में 3 हजार साल पुराना शहर मिलने से हड़कंप, कई बड़े राज खुलने से वैज्ञानिक भी हैरान
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…